पेयजल परियोजना के पाईप चोरी करने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
रिमांड पर लेकर की जा रही काई से पूछताछ
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | सदर थाना पुलिस टीम ने जन स्वास्थ एवं अभियांत्रिकी विभाग के अंतर्गत पेयजल पाइप चोरी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान सुमित वासी मातनहेल थाना साल्हावास,जिला झज्जर के रूप में हुई है। पुलिस ने पूछताछ व चोरी का सामान बरामद करने के लिए आरोपी को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया है। इसके विरूध पहले भी झज्जर थाने में चोरी का केस दर्ज है। जन स्वास्थ्य विभाग के उपमंडल अभियंता पवन कुमार ने हाल ही में पाईप चोरी होने का केस दर्ज कराया था। कनीना के समीप गाहडा गांव में 29 गांवों व 2 ढाणियों के लिए पेयजल प्रोजेक्ट का कार्य जारी है। पाईप लाईन बिछाने का कार्य जसवीर सिंह ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है। बीती 9 मई की रात्रि के समय 10-12 अज्ञात व्यक्ति क्रेन, ट्रक, बाईक तथा कार की मदद से पैरवी कर पाइप चोरी कर रहे थे। इस बारे में नवीन कुमार ने 112 नम्बर डायल कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस को आते देख वे भाग गये, मौके से ट्रक में लोड 19 पाईप पकड़े गये। ट्रक, क्रेन को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की थी।