कनीना में आयोजित की गई एक दिवसीय किसान प्रशिक्षण कार्यशाला

0

दिनकर सीड्स कम्पनी के अधिकारियों ने किसानों को दी बाजरा फसल की अधिक पैदावार लेने की जानकारी

City24news/सुनील दीक्षित 
कनीना | कम सिंचाई में बाजरे की फसल की अत्यधिक पैदावार लेने के लिए रविवार को कनीना में एक दिवसीय किसान प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के 160 से अधिक किसानों ने हिस्सा लिया। रेवाडी रोड स्थित एक समारोह स्थल में आयोजित इस कार्यशाला में दिनकर सीड्स कम्पनी के अधिकारियों ने किसानों को बाजरा की विभिन्न किस्मों एवं उन्नत पैदावार की जानकारी दी। कम्पनी के क्षेत्रीय सेलस मैनेजर किरणपाल सिंह ने किसानों को बताया कि ज्येष्ठ-आषाढ माह में बरसात होने पर बाजरा फसल की बिजाई की जाती है। दिनकर कम्पनी के बाजरे की विभिन्न किस्में कम सिंचाई में अच्छी पैदावार देती है। ये फसल 75 से 85 दिन में पककर तैयार हो जाती है जिसकी पैदावार 38 से 45 मण तक आंकी गई है। उन्होंने किसानों को कम सिंचाई में अधिक पैदावार लेने की विधि बताई। प्रशिक्षण शिविर में आलोक खाद बीज भंडार कनीना मंडी,वीरेन रसलपुर,सूर्यप्रकाश सिहोर सहित मनोज,नरेंद्र, कृष्ण,कपिल, बिजेंद्र चेलावास, रामेश्वर व अक्षय ककराला, सुरेंद्र व अमित करीरा, मोहित,रामानंद, विकास,विजय कनीना ने हिस्सा लिया। जिन्हें पारितोषिक के रूप में बाजरा बीज पैकेट,पर्स व टी-शर्ट भी वितरित किया गया। किसानों को बाजरे की विभिन्न किस्मों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दक्षिण हरियाणा के अधिकांश किसान बाजरे की फसल बिजाई करते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *