विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर तावडू़ अनाज मंडी में हुआ पौधारोपण कार्यक्रम : एसडीएम संजीव कुमार 

0

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर खंड की महिलाओं ने लिया भाग 

नूंह| विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन आज अनाज मंडी तावडू़ किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन संजय गोयल, प्रधान अनाज मंडी तावडू़ श्यामसुन्दर शास्त्री, समाजसेवा तावडू़ एवं एन.जी.ओ. एम3एम फाउण्डेशन द्वारा किया गया था तथा जिला प्रशासन तावडू़ एवं वन विभाग द्वारा सहायोग किया गया। विशिष्ट अतिथि एसडीएम तावडू़ संजीव कुमार तथा डीएसपी मुकेश कुमार एवं जिला वन अधिकारी प्रदीप गुलिया भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आयोजन में शहर के जागरूक पर्यावरण प्रेमियो द्वारा बढ़चढक़र भाग लिया गया विशेषकर महिलाओ द्वारा। श्यामसुन्दर शास्त्री, समाजसेवा तावडू़ द्वारा 108 पौधे बढ, पीपल, नीम, जामुन, पिलखन आदि प्रजातियों के उपलब्ध करवाये गये तथा वन विभाग द्वारा गढढे आदि तैयार करवाये गये, जिनमें महिलाओं द्वारा गीत गाकर पौधे रोपित किये गये। 

एसडीएम संजीव कुमार द्वारा कार्यक्रम के अपने सम्बोधन में आमजन को जागरूक करते हुये सम्बोधित किया कि विश्व पर्यावरण दिवस समारोह जिसका विषय “हमारी भूमि, हमारा भविष्य” होगा। यह विषय भूमि और प्राकृतिक प्रणालियों को बहाल करने, जैव विविधता की रक्षा करने और जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए आवश्यक सामूहिक प्रयास पर जोर देता है। विश्व ने पहली बार 5 जून 1973 को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया। जो पर्यावरण संरक्षण और पर्यावरण जागरूकता के लिए एक ऐतिहासिक शिखर सम्मेलन था। पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी को प्रेरित किया और बताया कि प्रतिदिन बढ़ती हुई गर्मी, व्यर्थ बहते पानी लगातार बर्फबारी की कटाई और फसलों में अत्यधिक कीटनाशक के छिडक़ाव आदि के कारण पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है। जिला वन अधिकारी प्रदीप गुलिया द्वारा बताया गया कि जिले में वन विभाग द्वारा अच्छे पौधारोपण कार्य करवाये जाते रहे है, जिनमें मुख्यत: सिल्खो, टपकन, छारोड़ा, सहशोला, सादई आदि अरावली पहाड के उपर के क्षेत्र है, जहाँ पर क्षेत्रीय प्रजातियो जैसे नीम. गुल्लर, जामुन आदि का सफल पौधारोपण पूर्व वर्षों में किया गया बढत लिये हुये है तथा अपनी हरियाली से अरावली पहाड़ी की शोभा बढ़ा रहे है एवं इस वर्ष जो कि आज अच्छी मानसून सीजन में भी स्कूली बच्चो. पर्यावरण प्रेमी संस्थाओं तथा आमजन को विभाग की नर्सरियों से पौधे नि:शुल्क रोपित करने हेतू उपलब्ध करवाये जायेंगे। कार्यक्रम में संजय गोयल, प्रधान अनाज मंडी तावडू़ एम3एम फाउण्डेशन के प्रतिनिधि तथा वन विभाग के फोरेस्ट रेंज देव कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *