अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर सर्व कल्याण मंच के लोगों ने बेटियों के भवन में लगाई नाम पट्टिका

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर सर्व कल्याण मंच के लोगों ने बेटियों के लिए नाम पट्टिका कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन गांव आटा के पंचायती भवन में सुबह ग्यारह बजे आयोजित किया गया। कार्यक्रम के शुभ अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ विजेता आर्य ने की। इसके अतिरिक्त वशिष्ठ अतिथियों में उर्मिला रानी बघेल, सरपंच आटा करतार जी, वहीं कार्यक्रम में उपस्थित समस्त महिलाओं एवं बच्चियों को संबोधित करते हुए विजेता आर्य ने बताया कि नारी अबला नहीं सबला है। अगर बेटा बड़ा होकर एक कुल को संभालता है तो नारी बड़ी होकर दो कुल को संभालती होती है। उन्होंने बेटियों को प्रेरित करते हुए कहा कि अगर बेटियों को सशक्त बनना है तो भविष्य के रास्ते में आने वाली चेतावनियों का सामना करना होगा। तब जाकर ही बेटियां आगे का स्वर्णिम भविष्य बना सकती है। इसी कड़ी में सर्व कल्याण मंच एवं आंगनवाड़ी वर्कर की महिलाओं ने मिलकर कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अतिथियों का स्मृति चिन्ह एवं फूलों का बुक्का देकर उनका अभिवादन किया और कार्यक्रम में उपस्थित समस्त बेटियों को नाम पट्टिका प्रदान की गई। इसके उपरांत सर्व कल्याण मंच की टीम ने हर घर बेटी सम्मान अभियान के तहत गांव आटा में कुछ भवन के मुख्य द्वार पर बेटियों के नाम से नाम पट्टिका लगाकर बेटियों के घर की शोभा बढ़ाई। इस मौके पर सर्व कल्याण मंच जिलाध्यक्ष जितेंद्र बघेल, समाजसेवी मीना ठाकुर, सचिव बुधराम जी , नवीन बघेल, नीतू आटा,प्रतिक्ष राजपूत,सरोज,सहित काफी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं।