ट्रेंड यूनियनों के आह्वान पर मजदूर विरोधी बजट 2025-26 की प्रतियां जलाकर मजदूरों ने जताया विरोध
-खण्ड सिवानी के विभिन्न गांवों में बीजेपी सरकार द्वारा पेश किया गया बजट 2025-26 की प्रतियां जलाकर मजदूरों ने रोष जताया है ।
City24news/सोनिका सूरा
सिवानी। इस बारे में बात करते हुए इंटक के जिला सचिव साधू राम रूपाणा ने बताया कि सरकार ने जो इस साल का बजट पेश किया है , उसमें मजदूरों किसानों के लिए कोई राहत नहीं दी है । मनरेगा का हर साल की तरह इस साल भी पैसा घटाया गया है जबकि मनरेगा में काम करने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है और ना ही शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए कुछ दिया गया है , वहीं आईसीटीयू के प्रदेश अध्यक्ष आजाद सिंह मिरान ने कहा कि जब से देश में बीजेपी सरकार आई हैं तब से हर साल जो बजट पेश किया गया है वो कमेरा वर्ग विरोधी ही पेश किया गया है। अबकी बार बजट में किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड लिमिट तीन लाख से बढ़ाकर पांच लाख रुपए की है जब कि किसान सरकार से बार- बार एमएसपी की मांग कर रहे हैं । क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाकर किसानों को कर्जवान करके किसानों की जमीन बड़े पूंजीपतियों को देने कि सरकार की चाल है इस बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, के लिए कुछ नहीं दिया है । सब कुछ पूंजीपतियों के फायदे के लिए ही है । इसलिए किसान और मजदूरों में बहुत रोष हैं । वहीं उन्होंने बताया कि निर्माण मजदूरों की समस्याओं को लेकर 8 फरवरी को सिवानी एसडीएम ऑफिस पर प्रदर्शन किया जाएगा । इस मौके पर अनारों ढाणी धिरजा, सुरेन्द्र, इश्वर सिंह, सुरेश कुमार, रमेश, रामकिशन धुलकोट, लखबीर देवी कालोद आदि मौजूद रहे।