25 मई को पहले मतदान फिर जलपान करने हेतु किया जा रहा जागरूक : डीसी धीरेंद्र खडग़टा

0

दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान- यही है 2024 का मतदान : 
City24news/अनिल मोहनीया
नूंह| उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धीरेंद्र खडग़टा के निर्देशन में लोकसभा आम चुनाव-2024 में लोकतंत्र को मजबूती देने हेतु मतदाताओं को जागरूक करने हेतु दिव्यांजन एवम वरिष्ठ नागरिकों की सहायतार्थ स्वयं सेवकों को सी आर सी स्तर पर स्वयं सेवकों को जागरूकता प्रशिक्षण आज से 23 मई तक आयोजित किया जा रहा है। जिला रैडक्रॉस सोसायटी की टीम ने नंूह विधानसभा के करीब 10 सीआरसी खेड़ा-खलीलपुर, इंडरी, आटा बरोटा, कंवरसिका, रेवासन, खेड़ला, राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नूंह-1 पर पहुंचकर गांवों के 60 मतदान केंद्रों के करीब 125 स्वयं सेवकों को मतदान के दिन मतदान केंद्र सेवा करने हेतु स्वयं सेवकों को जागरूक किया। सभी स्वयं सेवकों जोकि मतदान केंद्र पर दिव्यांगजन एवम वरिष्ठ नागरिकों की सहायता हेतु मतदान केंद्र के मुख्य द्वार से बूथ के गेट तक व्हील चेयर एवम उचित साधन से सहूलियत से पहुंचाने के लिए जागरूक किया। जिला रैडक्रॉस सोसायटी नूह के जिला प्रशिक्षण अधिकारी ने सभी स्वयं सेवकों को जागरूक करते हुए बताया कि अपने परिवार, आस पड़ोस के मतदाताओं को जागरूक करे की मतदान के दिन सर्वप्रथम मतदान करे उसके बाद ही जलपान करें ताकि एक मजबूत लोकतंत्र बनाया जा सके। इस प्रशिक्षण को सफल बनाने में ज्योति मलिक, मनबीर सिंह, राजेंद्र सिंह, जितेंद्र बघेल, रहीमुद्दीन, सपना गांधी एवम नरेश डागर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *