हत्या मामले में पांच हजार के इनामी को नूंह पुलिस ने दबोचा ।
City24news/अनिल मोहनियां
नूंह | जिले के बिछौर थाना अंतर्गत गांव नीमका निवासी व हत्या के मामले में करीब पांच साल से फरार पांच हजार रुपए के इनामी आरोपी को निरीक्षक अमित कुमार प्रभारी अपराध जांच शाखा नूंह के नेतृत्व में गठित टीम ने काबू किया है। जिसकी पहचान सिराजुद्दीन उर्फ सिराजू पुत्र हबीब निवासी नीमका के रूप में हुई है ।
वर्ष 2019 नवंबर में भूमि बंटवारे के विवाद को लेकर बिछोर थाना के गांव नीमका में दो पक्षों में झगड़ा हुआ था। इस दौरान में नीमका निवासी अब्दुल्ला गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए पुन्हाना सीएचसी में पहुँचाया, फिर नलहड़ मेडिकल कालेज नूंह में ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने अब्दुल्ला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे दिल्ली रेफर कर दिया। दिल्ली अस्पताल में अब्दुल्ला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने मृतक के बेटे के बयान पर आठ नामजद समेत एक अन्य के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। मामलें से सम्बंधित पूर्व में कुछ गिरफ्तारियां की गई लेकिन आरोपी सिराजुद्दीन अब तक अपनी गिरफ्तारी से बचता रहा था। जिसे अपराध जांच शाखा नूंह पुलिस ने एक ठिकाने से दबोच लिया ।आरोपी को नियमानुसार अदालत में पेश कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।