अब हरियाणा की बेटियां देश ही नही विदेश में भी नाम रोशन करेंगी: सूरज पाल अम्मू
![](https://city24news.in/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250208-WA0048-1024x768.jpg)
हरियाणा की महिला फुटबॉल टीम ने रचा इतिहास राष्ट्रीय खेलों में पहली बार स्वर्ण पदक जीत कर हरियाणा का नाम रोशन किया।
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | 38वे राष्ट्रीय खेलो में महिला फुटबाल के फाइनल मुकाबले में हरियाणा ने ओडिशा को 4-2 के अंतर से हराया है। हरियाणा ने सिक्किम से जीत की शुरुआत की। इस जीत पर हरियाणा फुटबॉल संघ के अध्यक्ष सूरज पाल अम्मू ने कहा कि यह जीत हरियाणा की हजारो बेटियों को खेल का बेहतरीन तोहफा है। इस जीत से प्रेरित होकर हरियाणा में लड़कियां फुटबॉल खेलने के लिए अपने घरों से निकलेगी और हरियाणा में फुटबॉल खेल का हर घर से खिलाड़ी देखने को मिलेगा। हरियाणा में फुटबाल का भाविष्य उज्ज्वल है।
हरियाणा के फुटबॉल संघ के अधिकारियों के द्वारा भी बताया गया कि इस जीत का श्रेय हरियाणा फुटबॉल संघ के कुशल नेतृत्व पर जाता है जिसका नेतृत्व फुटबॉल संघ के अध्यक्ष सूरज पाल अम्मू कर रहे हैं जिनकी देखरेख में हरियाणा की महिला फुटबॉल टीम का चयन किया गया और योग्यता के आधार पर टीम चयन हुआ व सभी खिलाड़ियों को बेहतरीन प्रशिक्षण दिया गया।
हरियाणा फुटबॉल टीम के मुख्य प्रबंधक सुरेन्द्र सिंह चौहान व प्रबंधक मनप्रीत कौर व फिजियोथेरेपिस्ट डाक्टर सोनाली कुशवाह ने समाजसेवी सुरेश मदान व टोनी सिंगला व अध्यक्ष हरियाणा फुटबॉल संघ सूरज पाल सिंह अम्मू को नेशनल गेम्स 2025 की चैम्पियनशिप ट्राफ़ी सौंपी ।
सूरज पाल अम्मू ने कहा कि मन प्रफुल्लित हो गया पहली बार नेशनल चैम्पियनशिप में जीतने के पश्चात ट्राफ़ी हाथ में लेकर टीम प्रबंधन ओर टीम के सभी खिलाड़ियों को साधुवाद व हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुए हर्ष की अनुभूति का अहसास हो रहा है।यह जीत हरियाणा की बेटियों के हौसले को बुलंद करने और राज्य में फुटबॉल को बढ़ावा देने वाली साबित होगी।
टीम का हुवा भव्य स्वागत
हरियाणा की महिला फुटबॉल टीम का विभिन्न जिला फुटबाल संघ के पदाधिकारियों ने रेलवे स्टेशन पर जा कर ढोल नगाड़ों व फूल मालाओं से स्वागत किया।