प्रचंड गर्मी में चरमराया सामान्यजन जीवन,एडवायजरी जारी
City24news@सुनील दीक्षित
कनीना | बैसाख माह के पहले पखवाडे में 45 डिग्री तापमान के चलते सामान्य जन जीवन चरमराने लगा है वहीं चंहुओर आगजनी की घटनाएं घटित होने की संभावना बन रही हैं। गर्मी के तीखे तेवरों का असर बेजुबान परिदों व मवेशियों पर स्पष्ट दिखाई देने लगा है। पेयजल की तलाश में जानवर ईधर-उधर भटक रहे हैं। तपती गर्मी में विद्यार्थी स्कूल जाने को मजबूर हैं। गर्मी के चलते दोपहर के समय सडकों से निकलती आग की लपटों के कारण वाहनों की संख्या कम हो जाती है। सडकों पर चलने वाले निजी एवं यात्री वाहनों तथा वाणिज्यिक संस्थानों में आगजनी होने की घटनाओं की संभावना बन रही है। जिला प्रशासन की ओर से गर्मी को देखते हुए एडवायजरी जारी की है वहीं आईएमडी की ओर से 21 मई तक औरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान लू चलने के साथ-साथ तापमान में वृधि की संभावना है। करीब सवा महिने तक गर्मी का सितम जारी रहेगा। कनीना विकास खंड के 53 गावों में बने अधिकांश बरसाती पानी आधारित जोहड सूखे पडे हैं। पशु-पक्षी पानी की तलाश में भटक रहे हैं।
बढती गर्मी को लेकर जिला उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने एडवायजरी जारी करते हुए आमजन से एतिहात बरतने को कहा है। उन्होंने कहा कि नागरिक अपने विशेष कार्य सुबह-सांय करे। घर के नवजात बच्चों, बुजुर्गों व बिमारी से ग्रस्त लोगों का ध्यान रखें तथा उन्हें गर्मी से बचाएं। सूती कपडे पहनें तथा घर से बाहर निकलते समय सिर पर तोलिया,टोपी या छाता रखें। प्यास न होने पर भी बार-बार पानी पिएं। घर का बना नीबूं-पानी,लस्सी व राबडी का सेवन करें। फास्ट-फूड व तले हुए खाने से बचें। परिदों के लिए दाने-पानी की व्यवस्था करें।