वरिष्ठ नागरिक तथा दिव्ष्यांगजनों को 4 जनवरी को कनीना में वितरित किए जाएगें जरूरी उपकरण
रेड क्राॅस एवं एल्मिको संस्था की ओर से आयोजित किया जायेगा शिविर
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना । कनीना के राजकीय महाविद्यालय में आगामी 4 जनवरी शनिवार को वरिष्ठ नागरिकों तथा दिव्यांगजनों के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जनशक्ति विकास संगठन के तत्वाधान में जिला रेड क्रॉस सोसाइटी एवं एलिम्को संगठन के सहयोग से आयोजित इस शिविर में दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों इलेक्ट्रिक साइकिल, व्हीलचेयर, कमर की बेल्ट, ग्रीवा कॉलर, घुटने के दर्द के गोठियां, कान की मशीन, चलने के वॉकर और बैंत आदि सामान दिया जाएगा। संगठन के प्रधान दीपक वशिष्ठ ने बताया कि लाभार्थी के पास दिव्यांग प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, इलेक्ट्रिक साइकिल की जरूरत वाले व्यक्तियों को 80 फीसदी दिव्यांग प्रमाण-पत्र जरूरी है। आवेदन के साथ आधार कार्ड, एक लाख 80 हजार तक परिवार पहचान पत्र, दो पासपोर्ट साइज फोटो अनिवार्य हैं।