नव वर्ष पर कनीना में हुआ भंडारे का आयोजन
![](https://city24news.in/wp-content/uploads/2020/08/Breaking-news-Image-1-1-1024x512.jpg)
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना । नव वर्ष के अवसर पर कनीना-महेंद्रगढ सडक मार्ग पर फिलिंग स्अेशन के सामने बुधवार को भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें जरूरतमंद नागरिकों ने हलवा,सब्जि-पूडी का प्रसाद ग्रहण किया। व्यापारियों के सहयोग से आयोजित इस भंडारे में यात्रियों,स्थानीय दुकानदारों तथा झुग्गी-झोंपडी में रहने वाले नागरिकों प्रसाद ग्रहण किया।