नलिन हुड्डा ने होडल एवं निकट गांव बनचारी ,डकोरा आदि गांवों का किया दौरा
City24news@हरिओम भारद्वाज
होडल | निजी कार्यालय पर जननायक जनता पार्टी के लोकसभा फरीदाबाद की उम्मीदवार नलिन हुड्डा का होडल एवं निकट गांव बनचारी ,डकोरा ,आदि गांवों का दौरा किया साथ में जिला प्रवक्ता प्रवीण डूडी एवं पार्टी के दर्जनौ पदाधिकारी व कार्यकर्ता साथ रहे इस दौरान उन्होंने एक प्रेस वार्ता कभी आयोजन किया जिसमें जिसमें जननायक जनता पार्टी के प्रत्याशी नरेंद्र हुड्डा कांग्रेस और बीजेपी पर जमकर बरसे उन्होंने बताया कि पिछले 10 साल में भाजपा सरकार ने और उससे पहले कांग्रेस सरकार ने फरीदाबाद लोकसभा की किसी भी समस्या को सदन में नहीं उठाया और ना ही कोई विकास कार्य किया जिसे देखकर में आम जन से अपील करता हूं कि फरीदाबाद लोकसभा के विकास के लिए युवा शक्ति को आगे बढ़ाएं जिससे कि मैं फरीदाबाद लोकसभा की सभी समस्याओं को सदन में रख सकूं और नलिन हुड्डा ने बताया कि आप सभी देख रहे हैं कि इस बार भाजपा प्रत्याशी का हर जगह विरोध किया जा रहा है वही कांग्रेस भी अपना जन आधार को बैठी है हुड्डा ने बताया कि अब की बार जेजेपी को अपर जन समर्थन मिल रहा है