मुजेसर पुलिस ने बेसहारा बुजुर्ग को ताऊ देवीलाल वृद्व आश्रम में पहुंचाया

City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। बुजुर्गो की सेवा करने वाली संस्था नवजन मोर्चा समिति(रजि0) ताऊ देवीलाल वृद्व आश्रम 2डी-ब्लॉक में आज मुजेसर पुलिस ने एक बेसहारा महिला बुजुर्ग को पहुंचाया। मुजेसर पुलिस थाना के एडिशनल एसएचओ रामकुमार व डीवीआर दीपक यादव ने आश्रम संचालक किशन लाल बजाज को बताया कि बुजुर्ग महिला लावारिस हालत में संजय कालोनी पुलिस चौकी की सिपाही बबली को मिली जिसने उसे मुजेसर थाना पहुंचाया। नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम अनिशा पत्नी दिलावर निवासी गांव नौतारा थाना दौरानिया बताया असके अलावा वह कुछ भी बताने में असमर्थ था। हमने असपास पता किया लेकिन इसके परिजनों का कोई पता नहीं लग सका अखिकार हम इसे ताऊ देवीलाल वृद्वाश्रम लेकर आए। किशन लाल बजाज ने पुलिस को बताया कि यहां लावारिस बुजुर्गो को पूरे मान सम्मान से रखा जाता है और उनके खाने पीने का भी प्रबंध किया जाता है। किशन लाल बजाज ने एडिशनल एसएचओ रामकुमार का धन्यवाद करते हुए कहा कि आपने भी इस बुजुर्ग को आश्रम में पहुंचाकर नेक कार्य किया है और इसे मरने से बचाया है।