सैंट्रल यूनिवर्सिटी में पढने वाला एमएससी का छात्र हुआ लापता
City24news@सुनील दीक्षित
कनीना | सैंट्रल यूनिवर्सिटी जाट पाली में एमएससी की पढाई कर रहा एक विद्यार्थी अचानक लापता हो गया। कनीना खंड के गांव ढाणा निवासी जवान सिंह ने कनीना शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसका 22 वर्षीय पुत्र प्रवीन सैंट्रल यूनिवर्सिटी जाटपाली में एमएससी का छात्र है। घर से कनीना तक बाईक पर सवार होकर आता था, ओर बाईक को गांव के ही विक्रम द्वारा कनीना में की गई दुकान पर खडी करता था। रोजमर्रा की भांति वह 4 जून को सुबह 7 बजे परीक्षा देने के लिए घर से निकला था। जो न तो केंद्रीय विश्वविद्यालय पंहुचा ओर न ही घर वापिस लौटकर आया। उसका मोबाईल फोन बाईक की डिगी से बरामद हुआ है। परिजनों ने अपने स्तर पर काफी खोजबीन की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। सिटी थाना इंचार्ज निरीक्षक सुधीर कुमार ने बताया कि जवान सिंह की शिकायत पर गुमशूदगी का केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।