माउंट अरावली पब्लिक स्कूल के परीक्षा केंद्र को सालाहेड़ी स्कूल में किया शिफ्ट: उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा 

0

– हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से आदेश किए गए जारी।
– कक्षा दसवीं की 7 मार्च की परीक्षा के बाद तथा 12वीं कक्षा की 10 मार्च की परीक्षा के बाद अगले पेपर नए परीक्षा केंद्र में होंगे

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने बताया कि सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी (मुक्त विद्यालय) की वार्षिक परीक्षा-2025 के लिए नूंह-13 माउंट अरावली पब्लिक स्कूल में स्थापित परीक्षा केन्द्र को दसवीं कक्षा की 7 मार्च को हुई परीक्षा तथा 10 मार्च को होने वाली 12वीं की कक्षा की परीक्षा के बाद नूंह-32, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल सालाहेड़ी में शिफ्ट कर दिया है।

उपायुक्त ने बताया कि माउंट अरावली पब्लिक स्कूल में बने परीक्षा केंद्र को शिफ्ट करने के संबंध में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की ओर से आदेश जारी कर दिए गए है। उन्होंने बताया कि सैकेण्डरी कक्षा की 7 मार्च की परीक्षा के बाद अगले सभी पेपर नए परीक्षा केंद्र में होंगे तथा सीनियर सैकेण्डरी कक्षा की 10 मार्च की परीक्षा होने के बाद सभी पेपर नये परीक्षा केन्द्र में होंगे। उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग के माध्यम से माउंट अरावली पब्लिक स्कूल के परीक्षा केंद्र अधीक्षक को भी निर्देश दिए गए हैं कि वह परीक्षा केंद्र शिफ्ट होने की सूचना सभी परीक्षार्थियों को देना जरूर सुनिश्चित करें ताकि कोई भी बच्चा परीक्षा देने से वंचित न रहने पाए। उन्होंने बताया कि केंद्र अधीक्षक यह भी सुनिश्चित करें कि सैकेण्डरी कक्षा के सभी परीक्षार्थियों को 7 मार्च व सीनियर सैकेण्डरी कक्षा के सभी परीक्षार्थियों को 10 मार्च की परीक्षा के दौरान नोट करवाते हुए अपने स्तर पर परीक्षा केन्द्र परिवर्तन की सूचना देना सुनिश्चित करें। यह विशेष ध्यान रखा जाए कि कोई भी परीक्षार्थी केन्द्र परिवर्तन की सूचना से वंचित न रहे। 

बता दें कि बीते दिनों माउंट अरावली पब्लिक स्कूल में बने परीक्षा केंद्र पर फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गए थे, जिसके मद्देनजर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से परीक्षा केंद्र सालाहेड़ी स्कूल में शिफ्ट करने के आदेश जारी किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *