एसडी विद्यालय में मातृ दिवस पर हुआ समारोह का आयोजन
City24news@सुनील दीक्षित
कनीना | एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककराला में रविवार को मदर्स-डे पर समारोह का आयोजन किया गया | जिसका शुभारंभ सरस्वती पूजन के साथ किया गया | उपस्थित माताओं द्वारा सरस्वती माँ के चित्र के सामने द्वीप प्रज्ज्वलित किया गया। बच्चों ने मातृशक्ति का स्वागत तिलक लगाकर एवं मदर्स-डे के कार्ड प्रदान करके किया। बच्चों के माँ को समर्पित भाषण, माताओं द्वारा नृत्य, गान, खेल, कार्यक्रम गतिविधियो ने सबका मन मोह लिया। प्राथमिक सेक्शन की कोऑर्डिनेटर स्नेहा यादव एवं इन्दू गेरा ने अपने वार्षिक पाठ्यक्रम के बारे में विस्तृत वर्णन करते हुए बतया कि एसडी विद्यालय खेल- खेल कि गतिविधियों के माध्यम पढ़ाई करवाता है | बच्चा उसे मनोरंजन के साथ सीखता है।
विद्यालय चैयरमैन जगदेव यादव ने उपस्थित विद्यार्थियों तथा अभिभावको को मातृ दिवस पर कड़ी मेहनत के लिए प्रेरित किया | भगवान माँ कि ममता में अपार शक्ति दी है | सही मायने में ईश्वर का दूसरा स्वरुप माॅ को माना गया है | माॅ शब्द वात्सल्य, सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त करने का प्रतीक है। माॅ के स्नेह एवं ममता को शब्दों से परिभाषित नही किया जा सकता बल्कि भावों से ही अनुभव किया जाता है। माॅ के प्रति बच्चों का सम्मान ओर कर्तव्य को ब्यक्त करने के लिए मातृत्व दिवस मई मास के दूसरे रविवार को मनाया जाता है इस प्रकार के कार्यक्रम शैक्षिक जानकारी के साथ-साथ सम्पूर्ण व्यवहार,सामर्थ्यता से संबंधित बातों के आदान-प्रदान के लिए आयोजित किए जाते है। बच्चे के शैक्षणिक विकास में विद्यालय के साथ-साथ अभिभावक की भी अहम् भूमिका होती है। विद्यालय चैयरमैन ने सभी अभिभावकों का अभिनन्दन कर कार्यक्रम का समापन किया।