मूलचंद शर्मा ने 172 लाभार्थियों को 100-100 वर्ग गज प्लाटों के कागजात

0

City24news@ज्योति खंडेलवाल

पलवल। हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य श्रम खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तथा उपभोक्ता मामले मंत्री मूलचंद शर्मा ने सोमवार को पलवल के नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम के इंडोर स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के अंतर्गत करीब 172 लाभार्थियों को 100-100 वर्ग गज के प्लाट कब्जा आवंटन पत्र वितरित किए। इस अवसर पर पलवल के विधायक दीपक मंगला, होडल के विधायक जगदीश नायर, हथीन से विधायक प्रवीण डागर मुख्य रूप से मौजूद रहे।

उद्योग मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के तहत ग्रामीणों को 100-100 गज के प्लॉटों के स्वामित्व प्रमाण पत्र देने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि जिनकी प्लॉटों की रजिस्ट्री हो चुकी है, किंतु उन्हें अभी उनके आवंटित प्लॉट का स्वामित्व प्रमाण पत्र नहीं मिले थे, ऐसे पलवल जिला के 163 लाभार्थी व फरीदाबाद जिला के 9 लाभार्थी शामिल हैं, उनको स्वामित्व प्रमाण पत्र प्रदान किए गए है। उन्होंने गांव गेलपुर के 61 गांव नागलजाट के 102 तथा फरीदाबाद जिले के गांव फज्जूपुर में 9 लाभार्थियों को महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के अंतर्गत 100-100 वर्ग गज के प्लाट कब्जा आवंटन पत्र वितरित किए गए।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हरियाणा नायब सिंह सैनी ने महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के तहत ग्रामीणों को 100-100 वर्ग गज के प्लॉट गरीबों को देने को कार्य किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में आज सोनीपत में राज्य स्तरीय समारोह आयोजित किया गया, जिसका लाइव प्रसारण जिला पलवल के लोगों को दिखाया व सुनाया गया। उन्होंने कहा कि हरियाणा में गरीब लोगों के सिर पर छत मुहैया करवाने के उद्देश्य से शुरू की गई मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा बीपीएल लाभार्थियों को 100-100 गज के प्लॉटों का कब्जा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए हैं।

उद्योग मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से सांसद एवं राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने बिना किसी भेदभाव के फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र का विकास किया। फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में सडक़ों का जाल बिछाया गया। शिक्षा को बढ़ावा देते हुए स्किल यूनिवसर्टी बनाने का कार्य किया गया। केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार की स्कीमों को फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में गति देने का कार्य किया गया है।

हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य, श्रम, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि पिछली सरकारों ने फरीदाबाद को लूटने का कार्य किया है, लेकिन भाजपा सरकार ने फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में विकास करवाकर दोबारा फरीदाबाद को नए स्वरूप में लाकर खड़ा कर दिया है। वर्तमान में फरीदाबाद ने देश में अपनी अलग पहचान कायम की है।

इस अवसर पर नगर परिषद के चेयरमैन यशपाल, सीईओ जिला परिषद फरीदाबाद सतबीर मान, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी फरीदाबाद प्रदीप कुमार, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी संजय टांक, तहसीलदार प्रेम प्रकाश, बीडीपीओ फरीदाबाद दीपिका, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेश कुमार व प्रवीण कुमार, मुकेश सिंगला, प्रवीण ग्रोवर सहित महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के लाभार्थी समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed