विधायक मूलचंद शर्मा ने दिल्ली की जीत पर कार्यकर्ताओं के साथ जश्न मनाया

City24news/सुमित गोयल
फ़रीदाबाद। बीजेपी की दिल्ली में 27 साल बाद हुई प्रचंड जीत के उपलक्ष्य में पूर्व केबिनेट मंत्री एवं विधायक पंo मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ सेक्टर 2 कार्यालय पर आज भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ जीत का जश्न मनाया। ढोल बाजे के साथ कार्यकर्ताओं ने नाच कर खुशी मनाई।
विधायक मूलचंद शर्मा ने देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी और दिल्ली की जनता को बधाई दी ,उन्होंने कहा की दिल्ली का विकास कराने का जो वायदा भाजपा ने किया हे उसे पूरा करने का कम करेंगे ।
उन्होंने यह भी कहा कि हरियाणा और उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकारे भी दिल्ली के विकास को आगे बढ़ाने में सहयोग करेगी, उन्होंने समस्त भाजपा संगठन को जीत की बधाई दी है ।
इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को लड्डू खिलाकर बधाई दी। इस अवसर पर जिला परिषद के चेयरमैन विजय लोहिया, टीपरचंद शर्मा के अलावा मंडलों के जिला अध्यक्ष के सत्य साथ सभी भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे