महाराष्ट में भाजपा गठबंधन की शानदार जीत पर विधायक धनेश अदलखा ने बांटी मिठाई, कार्यकर्ता खुशी से झूमे
![](https://city24news.in/wp-content/uploads/2024/11/ac875b44-8904-45ea-9aff-6f3157b7d88c-1024x576.jpg)
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव व उपचुनाव में भाजपा गठबंधन की शानदार जीत पर बडखल विधायक धनेश अदलखा के 1 नंबर स्थित कार्यालय पर भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता खुशी से झूम उठे। इस मौके पर भाजपा जिन्दाबाद,नरेन्द्र मोदी जिन्दाबाद के नारो से पूरा वातावरण भाजपामय हो गया। कार्यकताओं ने एक दूसरे को गले लगाकर इस जीत की बधाई दी। इस मौके पर विधायक धनेश अदलखा ने मिठाई बांटते हुए कहा कि इस ऐतिहासिक जीत का श्रेय देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतूत्व व मागदर्शन को जाता है। महाराष्ट्र की जनता धन्यवाद की पात्र है जिन्होनें विपक्षी पार्टियों को आईना दिखाकर दोबारा भाजपा को गले से लगाया है ताकि देश के साथ साथ महाराष्ट्र भी तरक्की कर सके। उन्होनें कहा कि भाजपा का एक ही नारा है सबका साथ,सबका विकास और सबका विश्वास जिसे जनता अच्छी तरह जान चुकी है तभी तो उन्होनें उन विपक्षी पार्टियों के मुहं पर तमाचा मारा है जिन्होनें पिछले लोकसभा चुनाव में झूठे वायदे करके उनके वोट पर डाका डाला था। धनेश अदलखा ने कहा कि देश को तोडऩे वाली ताकतों को अब समझ में आ जाना चाहिए कि जनता जागरूक हो चुकी है वो किसी बहकावे में नहीं आएगी। वैसे सुबह जैसे ही परिणाम भाजपा के गठबंधन के पक्ष में आने लगे थे लोग विधायक धनेश अदलखा के निवास पर उन्हें बधाई देने पुहंच गए थे।