महिला के सामान को शरारती तत्वों ने किया आग के हवाले

0

Oplus_131072

रेहडी,प्लास्टिक के क्रेट सहित 2 लाख रूपये के सामान का हुआ नुकसान
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना| में उप नागरिक अस्पताल के समीप फल-सब्जि की रेहडी लगाकर परिवार का भरण-पोषण करने वाली महिला की रेहडी,प्लास्टिक की क्रेट, व अन्य सामान को अज्ञात शरारती तत्वों ने आग के हवाले कर दिया जिससे वह जलकर राख हो गया। इस बारे में वार्ड 12 निवासी महिला ममता ने कनीना शहर थाना में शिकायज दर्ज कराई है। पुलिस को दी शिकायत में महिला ने कहा कि वह बीपीएल परिवार से सम्बंध रखती है तथा फल-सब्जि की रेहडी लगाकर अपने परिवार का पोषण करती है। रविवार सुबह जब वह अपने बेटे के साथ दुकान पर आई तो उसकी रेहडी,प्लास्टिक के क्रेट सहित अन्य सामान धू-धू कर जल रहा था। आगजनी सेे क्षतिग्रस्त
हुए सामान की कीमत करीब दो लाख रूपये आंकी गई है। पीडित महिला ने इस घटना की जानकारी 112 नम्बर डायल कर पुलिस व दमकल केंद्र कर्मियों को दी। पुलिस तथा दमकल कर्मियों ने मौके पर पंहुचकर आगजनी पर काबू पाया। लेकिन तब तक सामान जलकर राख हो चुका था। महिला ने कहा कि अस्पताल के चौक पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। जिसके माध्यम से आरोपियोंकी पहचान कर उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए ओर उसके नुकसान की भरपाई की जाए। सूचना मिलने के बाद कनीना सिटी पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना कर छानबीन शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *