मेट्रो का विस्तार फिरोजपुर झिरका तक किया जाए : रजत जैन
City24news@अनिल मोहनियां
नूंह | देश के सबसे पिछड़े जिलों में सम्मिलित जिला नूँह को भी मेट्रो रेल सेवा परियोजना से जोड़ने की मांग जोर पकड़ने लगी है। मेट्रो रेल सेवा से जुड़ने के बाद मेवात के विकास में तेजी आएगी ।ये बात सर्वजातीय सेवा समिति के उपाध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता रजत जैन ने कही। उन्होंने कहा की मेवात शैक्षिक, आर्थिक, स्वास्थ्य सेवाओं, के अलावा कई अन्य क्षेत्रों में काफी पिछड़ा हुआ है। मेवात में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है ,मात्र अवसरों की कमी है। अगर यहां की जनता को उचित समय पर ,उचित अवसर मिले तो वो भी अपनी प्रतिभा के बल पर अग्रणीय साबित होंगे।
उन्होंने कहा की यहां की जनता को व्यापार शिक्षा स्वास्थ्य सेवाओं की कमी होने के कारण गुडगांव ,दिल्ली ,नोएडा गाजियाबाद सहित देश के कई अन्य स्थानों पर आना जाना पड़ता है लेकिन संसाधनों के अभाव की वजह से मात्र कुछ जनता ही बाहर आ जा पाती है, बाकी जनता के अरमान मिट्टी में मिल जाते हैं साथ ही उन्हें आर्थिक नुकसान के साथ-साथ आने जाने में मानसिक परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है। जैन ने कहा कि मेट्रो रेल सेवा का गुडगांव से फिरोजपुर झिरका तक विस्तारीकरण होने के बाद जनता को देश के अन्य हिस्सों में आने जाने में काफी आसानी हो जाएगी,जिससे समय व पैसे की भी बचत होगी। उचित समय पर उचित अवसरों का लाभ उठाकर मेवात की जनता भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा सकेगी। इनकी केंद्र व प्रदेश सरकार से मांग है कि जिला नूँह के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए जिला नूँह को भी मेट्रो रेल परियोजना से जोड़कर मेट्रो का विस्तार फिरोजपुर झिरका तक किया जाए इसका लाभ अन्य प्रदेशो की जनता को भी मिलेगा और मेवात के विकास को एक नई दिशा मिलेगी साथ ही पर्यावरण को भी लाभ होगा।