विश्व मलेरिया दिवस पर पीएचसी भोजावास में बैठक का आयोजन

0

City24news@सुनील दीक्षित
कनीना | बृहस्पतिवार को पीएचसी भोजावास व सीएचसी सेहलंग में विश्व मलेरिया दिवस पर बैठक का आयोजन किया गया। भोजावास में आयोजित बैठक की अध्यक्षता डॉ.दीपांशु ने की जबकि सेहलंग में आयोजित बैठक की अध्यक्षता प्रभा यादव ने की। उन्होंने अस्पताल के स्टाफ कर्मियों तथा आमजन को मलेरिया के कारण, निदान व बचाव की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मलेरिया एनाफ्लीज मादा मच्छर के काटने से पनपता है। ग्रामीणों को जागरूक करते हुए उन्होंने कहा कि वे अपने घर के नजदीक गंदा पानी जमा न होने दें, घर के अंदर फर्श पर फिनाईल का पौछा लगाएं। सप्ताह में एक दिन ड्राई-डे के रूप में मनाएं। घर के बर्तनों, कूलर,टंकी,फ्रिज, गमले को सूखकर प्रयोग में लाएं। उन्होंने कहा कि बुखार होने पर नजदीकी अस्ताल में जाकर चिकित्सक से परामर्श लें। इस मौके पर एचआई राजकुमार, पूनम,प्रेमलता, अनिल कुमार, अमरजीत, महेंद्र सिंह, आशीष कुमार पंकज, प्रवीन,विजय,सुषमा,मंजू, उषा, पुष्पा,जयश्री के अलावा एमपीएसएस राजेंद्र कुमार, नवनीत,इंद्रजीत,भपेंद्र,धर्मेंद्र, मंशा, आशा, उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *