महेंद्र प्रताप ने चुनाव कार्यालय का किया उदघाटन 

0

समाचार गेट/हरिओम भारद्वाज

होडल | अशोका गार्डन में कांग्रेस पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार महेंद्र प्रताप सिंह के समर्थन में पार्टी प्रदेशाध्यक्ष उदयभान ने जनसभा का आयोजन किया। जनसभा में उमड़े भीड़ को देखकर चौधरी महेंद्र प्रताप गदगद दिखाई दिए। कार्यक्रम में क्षेत्र के लोगों ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान और लोकसभा उम्मीदवार महेंद्र प्रताप का बड़ी फूलमाला पहनाकर व पगड़ी बांध कर स्वागत किया गया। सभा को संबोधित करते हुए पार्टी प्रदेशाध्यक्ष उदयभान ने कहा कि कि आज देश से लेकर प्रदेश तक चारों ओर लूट खसोट मची हुई है। भाजपा वाले दोनों हाथों से नोट बटोर रहे हैं। जनता बुरी तरह त्रस्त है। उन्होंने कहा कि कृष्णपाल गूर्जर एक नेता थे लेकिन आज वह करप्शन पाल हो गया है वह लीडर नहीं अब डीलर बन गए हैं। ।

चौधरी उदयभान ने कहा कि लोकल ट्रेनें बंद करवा दी गई है और अपनी और अपने परिवार की बसें चलवा दी है। क्षेत्र के युवाओं को बेरोजगारी के गर्त में धकेल दिया गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर पहली कलम से अग्निवीर योजना को समाप्त कर युवाओं को फौज में पूरी नौकरी दी जाएगी। केंद्र की 30 लाख खाली पड़े पदों पर युवाओं की भर्ती और किसानों को एम‌एसपी की गारंटी देने का काम किया जाएगा। प्रत्येक जिले में नर्सिंग कॉलेज स्थापित की जाएगी। महिलाओं को पूरा मान सम्मान दिया जाएगा और प्रत्येक जिले में महिलाओं के लिए होस्टल बनाए जाएंगे। इसके अलावा सभी गरीब महिलाओं के खाते में हर साल एक लाख रुपए भेजने का काम करेंगे।

उन्होंने कहा कि बुजुर्गों का साढ़े चार लाख काटे गए पेंशन पहले महीने में ही लागू कर दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि आज देश के जल, जमीन जंगल सब बेचे जा रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने रेलवे स्टेशन, एयर पोर्ट बड़ी बड़ी कंपनियों को बेचकर देश को आर्थिक बोझ लादने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस बार सुनहरा मौका है चूक मत जाना हाथ के पंजे का ऐसा बटन दबाना कि इस भ्रष्ट पार्टी को देश की सत्ता से बाहर का रास्ता साफ दिखाई दे। उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए कहा कि आगामी 25 म‌ई को एक जुट होकर महेंद्र प्रताप सिंह को विजयी बनाना है। कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी ने कहा कि भाजपा के अहंकार को वोट की चोट से जवाब देने का समय आ गया है। अबकी बार एक एक वोट कांग्रेस पार्टी को देकर इन्हें अपनी ताकत का एहसास करा दो। उपस्थित लोगों ने चौधरी महेंद्र प्रताप सिंह को भारी मतों से जीता कर भेजने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *