जादूगर सम्राट शंकर ने दूसरे दिन जादुई शो से दिया बुराइयों को दूर रहने का संदेश

0

जादूई शो को देखने के लिए उमड़ रही भारी भीड़, 4 अगस्त तक चलेगा जादूई शो 
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की ओर से आयोजित जादू शो के तहत नूंह खंड के गांव खेड़ला स्थित सद्ïभावना मंडप में जादूगर सम्राट शंकर ने अपनी जादुई कला से लोगों का मनोरंजन किया और सामाजिक बुराई के प्रति जागरुकता संदेश भी दिए। शो के दूसरे दिन भी आमजन की भारी भीड़ उमड़ी और सभी ने खासकर बच्चों ने जादू शो का विशेष लुत्फ उठाया। दूसरे दिन खेड़ला गांव निवासी सरपंच एसोसिएशन के अध्यक्ष रफीक हथोड़ी मुख्यातिथि रहे और दीप प्रज्वलित कर जादू शो का शुभारंभ किया। जादू शो में हैरतंगेज कारनामे व कला देखकर दर्शक भी अचंभित हो रहे हैं। पलक झपकते ही जादूगर अपना हर कमाल दिखा देते हैं। 

जादूगर सम्राट शंकर ने बताया कि आगामी 4 अगस्त तक प्रत्येक दिन दो शो दिखाए जाएंगे, जिसमें पहला शो दोपहर एक से तीन बजे तक तथा दूसरा शो शाम को सात बजे से नौ बजे तक होंगे। चार दिनों के इस जादू शो में मनोरंजन के साथ लोगों को बुराइयों से दूर करने का संदेश दिया जा रहा है। टेक्नोलॉजी के इस युग में लोग अधिक संख्या में जादू के शो को देखने के लिए आ रहे हैं। हरियाणा सरकार की तरफ से नि:शुल्क जादुई शो का आयोजन करना एक अच्छी पहल है।  

उन्होंने बताया कि जादूगर सम्राट शंकर ने अपनी जादुई कला से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, नशा मुक्ति, कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम, जल बचाओ-जीवन बचाओ, तिरंगे का सम्मान, पर्यावरण संरक्षण, पॉलीथिन हटाओ देश बचाओ, प्लास्टिक के दुष्प्रभावों को जादुई कला से पेश किया। इन्हें देखकर छोटे बच्चे ही नहीं बड़े बुजुर्ग भी मंत्रमुग्ध हो गए। इस दौरान जादूगर सम्राट शंकर ने रंगीन इंद्रजाल, हवा में तैरती लड़की, अमेरिका की एलोजेन, ट्विस्टिंग लेडी, वाटर ऑफ इंडिया, मीना बाजार, ड्रेस चेंजिंग, ड्रिंकिंग मिल्क आदि जादुई कारनामे दिखाए।  

इससे पहले बीते दिन सायं के कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष भाजपा नरेंद्र पटेल मुख्यातिथि रहे तथा उनके साथ शहर के प्रबुद्ध समाजसेवियों ने भी जादू शो का आनंद लिया। जादूगर ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed