बीके की तरह बल्लभगढ़ सिविल अस्पताल को भी मिल सकता है एनक्यूएएस सर्टिफिकेट
क्वालिटी एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर ने किया बीके और बnभगढ़ सिविल अस्पताल का दौरा
City24news/कविता गौड़
फरीदाबाद। प्रदेश में एचएसएचआरसी के तहत पलवल, मेवात और फरीदाबाद में एनक्यूएएस की मान्यता देने और मान्यता मिल चुके अस्पतालों में तीन दिवसीय दौरा क्वालिटी एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और स्टेट क्वालिटी मैनेजर की स्वयं तीन दिवसीय दौरे पर है। इसी कड़ी में 21 और 22 अगस्त को दोनों ने जहां पलवल और नूंह में दौरा किया। वहीं शुक्रवार को दौरे के अंतिम दिन क्वालिटी एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ रत्ना भारती और स्टेट क्वालिटी मैनेजर विशाल ने बल्लभगढ़ सिविल अस्पताल और बीके सिविल अस्पताल का दौरा किया। जिसमें उन्होंने वहां मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं को जांचा और मरीजों को दी जा रही क्वालिटी की जांच भी की। इस मौके पर बीके सिविल अस्पताल कि पीएमओ डॉ डीएस राठी, डॉ शीला भगत, डॉ रचना, डॉ मनोज, डॉ हेमंत, डॉ अन्नु के अलावा अन्य अस्पताल का अन्य स्टाफ मौजूद रहे।
इस बारे में जानकारी देते हुए पीएमओ डॉ राठी ने बताया कि बीके सिविल अस्पताल को एनक्यूएएस का प्रमाण पत्र मिला हुआ है। जोकि आगामी वर्ष 2025 तक है। ऐसे में अस्पताल में एनक्यूएएस के तहत स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो रही है या नहीं, इसकी जांच के लिए डायरेक्टर और मैनेजर दोनों आए थे, जहां उन्हें सभी तरह की व्यवस्था ठीक मिली। वहीं जहां उन्होंने खामिया बताई है, वहां पीडब्ल्यूडी का काम चल रहा है, उन्हें बताया गया, तो वह बाकि यहां मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं से खुश नजर आई। लेकिन उन्होंने पीडब्ल्यूडी के काम को जल्द समाप्त करवाने के निर्देश भी दिए है।
एनक्यूएस का बात: डिप्टी सीएमओ डॉ रचना ने बताया कि बल्लभगढ़ सिविल अस्पताल को भी एनक्यूएएस के तहत लाने की कवायत चल रही है, जिसके तहत डॉयरेक्टर और मैनेजर ने वहां का भी दौरा किया है। फिलहाल वहां भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही है। लगता है कि आगाती दिनों में बीके सिविल अस्पताल की तरह की बnभगढ़ सिविल अस्पताल को भी एनक्यूएएस सर्टिफिकेट मिल जाएगा।