लघु उद्योग भारती ने जीरो डिफेक्ट, जीरो इफेक्ट को लेकर किया सेमिनार का आयोजन

0

City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। लघु उद्योग भारती बल्लभगढ़ की तरफ से गुरुवार शाम नैशनल हाईवे स्थित होटल गोल्डन गैलेक्सी में मीटिंग का आयोजन किया गया। इस दौरान जीरो डिफेक्ट, जीरो इफेक्ट को लेकर एक सेमिनार भी हुआ और साथ ही उद्योगों से जुड़ी समस्याओं को लेकर चर्चा की गई।
सेमिनार में उद्यमियों को जीरो डिफेक्ट, जीरो इफेक्ट स्कीम के बारे में जागरूक किया गया। उद्यमियों को बताया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेक इन इंडिया के तहत जीरो डिफेक्ट, जीरो इफेक्ट स्कीम शुरू की है। उन्होंने क्वालिटी के संबंध में जीरो डिफेक्ट व पर्यावरण पर प्रभाव के संबंध में जीरो इफेक्ट मैन्युफैक्चरिंग की तरफ ध्यान देने की बात कही है। जेडईडी सर्टिफिकेशन को लेकर भी सेमिनार में विस्तार से चर्चा की गई। सेमिनार के बाद उद्योगों से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई। इस दौरान बल्लभगढ़ के इंडस्ट्रियल एरिया में मौजूद समस्याओं व उन्हें किस तरह निपटा जाए, इस विषय पर चर्चा हुई। उद्यमियों ने औद्योगिक क्षेत्र में आ रही बिजली की समस्या, खस्ताहाल सड़क, साफ – सफाई व अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। इस मौके पर बल्लभगढ़ के अध्यक्ष अशोक चौधरी ने  सभी सदस्यों का पहुंचने पर धन्यवाद किया वहीं कहा कि आज हुई सेमिनार सभी सदस्यों के लिए काफी लाभकारी साबित होगा।
मीटिंग में लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य अरुण बजाज ने लघु उद्योग भारती द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर उद्योगों को लेकर चलाई जा रही लाभकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। मीटिंग में विशेष रूप से  पलवल – फरीदाबाद के प्रभारी रवि भूषण खत्री, फरीदाबाद अध्यक्ष राकेश गुप्ता, महासचिव अमृत पाल कोचर, बल्लभगढ़ के अध्यक्ष अशोक चौधरी, महासचिव श्रीकांत दमानी, कोषाध्यक्ष मनोज बंसल, गुलशन सिंघल, नवीन गुप्ता, गौतम, अजय शर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed