संदीप भाटी द्वारा आयोजित विशाल जनसभा में पहुंचे कृष्णपाल गुर्जर

0

City24news@ब्यूरो

फरीदाबाद। तिगांव विधानसभा क्षेत्र के गांव अमीपुर-सिडौला मोड़ पर भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर का फूल मालाओं और ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने कृष्णपाल गुर्जर 10 लाख पार और मोदी सरकार 400 पार के नारे लगाकर पूरे वातावरण को भाजपामय बना दिया। इस अवसर पर ग्रामीणें ने सम्मान रुपी पगड़ी बांधकर उन्हें भारी बहुमत से विजयी बनाकर देश की सबसे बड़ी पंचायत में लगातार तीसरी बार भेजने का विश्वास दिलाया। कार्यक्रम के संयोजक संदीप भाटी थे। कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ से खुश भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि जब से देश की बागडोर मोदी जी के हाथ में सौंपी है और मुझे संसद में भेजा है इन 10 सालों में देश में इनता विकास किया है कि देश और फरीदाबाद का नक्शा बदल गया है। 10 साल पहले फरीदाबाद में सडक़ों की हालत खराब थी। भाजपा सरकार की उपलब्धियों को गिनवाते हुए श्री गुर्जर ने कहा कि दिल्ली फरीदाबाद वडोदरा मुंबई एक्सप्रेस वे का निर्माण करवाया। जेवर एयरपोर्ट तक जाने के लिए 1600 करोड़ की लागत से जेवर एक्सप्रेसवे बनाया जायेगा, उसकी पूरी प्लानिंग हो चुकी है। फरीदाबाद, नोएड़ाा, गाजियाबाद हाईवे का काम चल रहा है। इसके बनने के बाद नोएडा 8 मिनट और गाजियाबाद 25 मिनट में पंहुंच सकेंगे। उन्होंने कहा कि 262 करोड़ की लागत से फरीदाबाद रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट की तर्ज पर बनाया जा रहा है। 350 करोड़ की लागत से फाटक फ्री करेंगे।  दुधौला में 1000 करोड़ की लागत से स्किल यूनिवर्सिटी बनाई, हर साल हमारे 15000 बच्चों को स्किल्ड किया जाता है। श्री गुर्जर ने कहा कि 2014 से पहले देश की इकोनोमी 11 वें नंबर थी। मोदी को कांग्रेसी कहते थे चाय  बेचने वाला,  गरीब का बेटा।  जनता ने उसी गरीब के बेटे को देश का प्रधानमंत्री बनाया। उसी गरीब के बेटे ने  देश अर्थव्यवस्था को 5 वें  स्थान पर पहुँचाया। तीसरे टर्म में मोदी जी अर्थव्यवस्था को तीसरे पायदान पर पहुंचाएंगे यह मोदी की गारंटी है। इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक संदीप भाटी ने कहा कि फरीदाबाद की जनता 25 मई का बेसब्री से इंतजार कर रही है जब वह कमल के फूल का बटन दबाकर कृष्णपाल को ऐतिहासिक विजय दिलाएगी। उन्होनें क्षेत्र की जनता और सरदारी का धन्यवाद करते हुए कहा कि इतनी बड़ी तादात में लोगों ने पहुंचकर इस जनसभा को सफल बनाया है जिसके लिए वो कोटि कोटि धन्यवाद करते है। इस मौके पर बलराज भाटी,छतरपाल बीडीसी,देवेन्द्रपाल सरपंच, सिब्बी पार्षद, वेदपाल सरपंच, बीरासिंह, दिनेश,प्रकाश भाटी प्रभारी तिगांव,तेजी,जगवीर, सुभाष सरपंच,अजीत सरपंच, जगबीर सरपंच,जतन पाल सरपंच,श्योताज अधाना,आनन्द अधाना,सुन्दर भाटी,राजेश भाटी,नेत्रपाल चंदीला,सुरेन्द्र बिघूड़ी,अरविन्द चंदीला,राकेश भाटी, कुलवीर सरंपच,योगेश सरपंच, ज्ञान मास्टर,कृष्ण सरपंच,रतन सरपंच,बेगराज सरपंच,नथ्थी सरपंच,सुभाष, जितेन्द्र, त्यागी,सौसिह,सुभाष जेलदार,शिवकुमार त्यागी,धर्मपाल सरपंच,सोनूू चौहान,कल्लू चौहान व ईश्वर सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *