फरीदाबाद सीट से करण दलाल हो सकते हैं कांग्रेस के उम्मीदवार

0

समाचार गेट/ब्यूरो

फरीदाबाद लोकसभा सीट से कांग्रेस के दिग्गज नेता करण सिंह दलाल का नाम लगातार सामने आ रहा है जिसकी वजह से इस सीट पर कृष्णपाल गुर्जर बनाम करण दलाल की टक्कर होनी तय मानी जा रही है, हालाँकि कांग्रेस पार्टी ने अभी तक फरीदाबाद सीट से किसी उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की है। लेकिन करण दलाल के नाम की चर्चा क्यों हो रही है ? पुराने रिकॉर्ड की बात करें तो करण दलाल कांग्रेस से हरियाणा विधान सभा के सदस्य रहे हैं जिन्होंने हरियाणा में पलवल विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया है। करण दलाल पांच बार विधायक रह चुके हैं। पहली बार 1991 में एचवीपी के टिकट पर चुने थे। 

कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक और पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल की लोकसभा सीट पर कृष्णपाल गुर्जर से सीधी टक्कर होने का अनुमान जताया जा रहा है। कांग्रेस के जोनल अध्यक्ष माइनोरिटी डिपार्टमेंट हरियाणा प्रदेश एवं कोर्डिनेटर हरियाणा प्रदेश जिला मेवात प्रभारी ओबीसी सेल से लुकमान रमीज़ का कहना है कि फरीदाबाद लोक सभा सीट पर तमाम इलाकों से करण दलाल को भरपूर सहयोग और समर्थन मिल रहा है। फरीदाबाद, पलवल क्षेत्र को एक दबंग नेता की जरूरत है, जो इलाके की आवाज उठा सके। इसके साथ ही उन्होंने फरीदाबाद के लोगों से मिलना जुलना शुरू कर दिया है। करण सिंह दलाल ने अब तक हर मुद्दे को उठाया है। चुनाव लड़ने की बात का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि अगर पार्टी चाहेगी तो निश्चित तौर पर फरीदाबाद लोकसभा सीट से 2024 का चुनाव लड़ेंगे और रिकॉर्ड बहुमत के साथ जीतेंगे भी देर हो रही तो बस हाईकमान से हरी झंडी मिलनी बाकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *