जेजेपी पार्टी के नेता लगातार जेजेपी को झटका दे रहे है 

0

  समाचार गेट/हरिओम भारद्वाज

होडल | लगातार जेजेपी पार्टी के नेता जेजेपी को झटका दे रहे है और अन्य पार्टियों मै विलीन होते जा रहे है भी एक और जेजेपी को बड़ा झटका लगा है प्रदेश में जननायक जनता पार्टी के नेता लगातार पार्टी को अलविदा कहकर पार्टी को झटका दे रहे हैं। अब प्रदेश के गद्दावर नेता पूर्व सिचाई मंत्री एवं जजपा के राष्ट्रीय महासचिव चौ. हर्षकुमार ने भी पार्टी को अलविदा कर इस्तीफा देने की घोषणा की है। जजपा छोडने की घोषणा उन्होंने गोविंद पैलेस में आयोजित महापंचायत में की। जिसमें होडल,हसनपुर,हथीन,पलवल सहित दर्जनों गावों के पंच सरपंचों व हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर फरीदाबाद लोकसभा के प्रत्याशी चौ.महेंद्र प्रताप के पुत्र विवेक प्रताप मुख्य रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डागर पाल पंच चौ.धर्मवीर डागर ने की तथा मंच संचालन राजेश सहरावत ने किया।  कार्यक्रम में चौ. हर्ष कुमार ने कहा कि उन्होंने दुष्यंत चौटाला में चौ.देवीलाल की छबि देखी थी, चौ.देवीलाल की नीति अच्छी थीं, लेकिन चौटाला उस पर खरा नहीं उतरे। उन्होंने कहा कि आज भाजपा के प्रत्याशियों ने रिवाज बना लिया है कि  जब वह वोट मांगने जनता के बीच जाते हैं तो वह केवल एक ही बात कहते हैं कि उन्हें वोट नहीं चाहिए, मोदी को दे दो। या फिर कहते हैं सांसद तो वह ही बनेंगे। हर्षकुमार ने कहा कि सांसद या नेता तो जनता बनाती है। जो नेता जनता की भावनाओं की कद्र नहीं करता है तो जनता उसे नीचे गिराने में भी समय नहीं लगाती है। उन्होंने कहा कि चौ.महेंद्र प्रताप सिंह साफ और स्वच्छ छवि के व्यक्ति हैं। अगर उनके जैसा व्यक्ति लोकसभा में हमारे क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करता है तो क्षेत्र की जनता को किसी परेशानी का सामना नहीं करना पडेगा। क्षेत्र की जनता की भलाई और लोगों की आवाज पर उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी चौ.महेंद्र प्रताप सिंह का सहयोग करने का निर्णय लिया है।  इस अवसर पर सुखीराम पटवारी अहरवां,विजय सरपंच,बलजीत,तारा सरपंच, गोपाल, रतन, डा.उधम,चरण, प्रकाश बोहरे,जगत नम्बरदार,मेदी सरपंच श्यारोली, बिजेंद्र मास्टर, राजबीर,वीरेंद्र भमरोला,मुंशी,वेदराम बहीन,न्याज बाबूजी, मकसूद, आलीमेव,फकरूद्दीन,इमरान,रफीक,चौ.मकसूद मक्कू, इसलाम सरपंच विनोद,शिवराम रीवड,तेजसिंह सहित हजारों समर्थक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *