भोजावास में रेडिमेड की दुकान से जैकेट व शर्ट चोरी
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना । कनीना-अटेली मार्ग स्थित भोजावास बस स्टैंड पर एक रेडिमेड की दुकान से अज्ञात चोर जैकेट, शर्ट व जूते चोरी कर ले गए। इस बारे में अजीत कुमार निवासी कोटिया ने कनीना सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने भोजावास बस स्टैंड पर रेडिमेड की दुकान कर रही है। 24 दिसंबर की मध्य रात्री अज्ञात चोर दुकान का ताला तोडकर 15 गर्म जैकेट, 17 शर्ट तथा जूते चोरी कर ले गए। उन्होंने अगले दिन सुबह जाकर देखा तो दुकान के दोनों ताले टूटे हुए थे जिन्हें देखकर चोरी की घटना का मालुम हुआ। अजीत की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दल है।