शहर को हरा-भरा प्रदूषण रहित बनाना हम सबका दायित्व : आर.के. चिलाना

0

विश्व पर्यावरण दिवस पर श्री चिलाना ने प्रत्येक कर्मचारी परिवार से किया पांच पौधे लगाने का आह्वान
फरीदाबाद। विश्व पर्यावरण दिवस पर टाइम इक्विपमेंट प्रा. लि. (टाटा हिताची) इंडस्ट्रियल एरिया एनआईटी फरीदाबाद में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कंपनी के डायरेक्टर आर.के. चिलाना ने पौधारोपण किया और उपस्थित कर्मचारियों से आह्वान किया कि वह अपने परिवार सहित पांच-पांच पौधे अवश्य लगाएं और उनकी पेड़ बनने तक देखभाल करें। उन्होंनेे कहा कि प्रदूषण होता वातावरण मानव जाति के लिए हानिकारक है और इसे हम अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाकर ही शुद्ध रख सकते है इसलिए हम सभी का नैतिक दायित्व बनता है कि हम सभी अपने घरों, मोहल्लों, पार्काे व आसपास खाली जगहों पर पेड़-पौधे रोपने चाहिए क्योंकि जितने ज्यादा पेड़ पौधे पृथ्वी पर रहेगे, उतनी ही हमें आक्सीजन मिलेगी और हम बीमारियों से मुक्त रहेंगे। उन्होंने कहा कि यदि पौधे हैं तो प्राण हैं। पौधों के बिना प्राण की कल्पना भी नहीं की जा सकती। आज हमने सैकड़ों पौधे लगाए गए है और इन पौधों की तब तक देखभाल की जाएगी, जब तक यह विशाल पेड़ों का रुप न ले ले। उन्होंने कहा कि  कहा पौधों का सीधा सरोकार जीव जगत से है। प्रकृति की समृद्धि मानव जाति ही नहीं, बल्कि संपूर्ण ब्रह्मांड के लिए जरूरी है। पौधे लगाना जितना जरूरी है, उतनी ही ज़रूरी उनकी देखभाल भी है इसलिए सभी पौधे लगाने के साथ ही उसकी देखभाल भी अवश्य करे। यह काम सब करेंगे तो फरीदाबाद को हरा भरा और प्रदूषण रहित बनाने का सपना जरूर पूरा होगा और फरीदाबाद देश के स्वच्छ शहरों में शुमार होगा। इस मौके पर कई लायंस क्लब सीनियर मेंबर्स ने भी पौधारोपण किया।  इस अवसर पर लायन ए आर वोहरा ,लायन एस पी सचदेवा ,लायन आई एस कटारिया लायन प्रदीप गर्ग, लायंस क्लब फऱीदाबाद ओल्ड की ओर से लायन उमेश पांचाल,ध्रुव खोसला ,बलराम घिमिरे ,सनी ग्रोवर,राकेश भाटी, भारत ,अरविन्द त्यागी ,विष्णु सिंह ने जहां पौधरोपण किया और उपस्थित सभी लोगों ने शहर को स्वच्छ और प्रदूषित रहित बनाने के लिए प्रण लिया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *