बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ अच्छे संस्कार देना हमारा दायित्व : मनोरमा अरोड़ा

0

City24news@ब्यूरो

फरीदाबाद। टैगोर पब्लिक स्कूल पलवल में नए सत्र की शुरुआत पर ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान नए प्रवेशित बच्चों व उनके अभिभावकों को स्कूल की व्यवस्था एवं गुणवत्ता जानने के लिए आमंत्रित किया गया और टीपीएस की कार्यप्रणाली और उनके बच्चों को नए शिक्षकों से परिचित करवाया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य माता-पिता को सुरक्षित महसूस कराना था कि स्कूल में उनका बच्चा सर्वोत्तम सुरक्षित वातावरण में और सुरक्षित हाथों में है। दीप प्रज्ज्वलन के बाद माता-पिता का स्वागत किया गया। लोकाचार, दृष्टि, प्रबंधन, स्कूल की उपलब्धियों आदि को पीपीटी के माध्यम से साझा किया गया। स्कूल की प्रिंसिपल सुश्री कपिला इंदु ने स्कूल को स्थापित करने वाले अग्रदूतों में से एक के रूप में पेश किया। वहीं स्कूल की निदेशक मनोरमा अरोड़ा ने पिछले परिणाम साझा किए। उन्होंने बताया कि स्कूल का उद्देश्य बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा उपलब्ध करवाना है, यहां बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ बेहतर संस्कार भी दिए जाते है ताकि भविष्य में बच्चों देश का उज्जवल भविष्य बन सके। उन्होंने बताया कि विद्यालय में बच्चों के सर्वाेत्तम पोषण वातवरण और उनके संरक्षण के लिए योग्य और अनुभवी कर्मचारी है। सुश्री मीनाक्षी जेटली ने कार्यप्रणाली साझा की और स्कूल पाठ्यक्रम की जानकारी दी। कार्यक्रम में प्रत्येक कक्षा अध्यापक ने अपना परिचय टीपीएस टीम के एक जिम्मेदार सदस्य के रूप में उनके बच्चों की अपने बच्चों की तरह देखभाल करने का वायदा किया। कक्षा यूकेजी के मौजूदा छात्रों द्वारा एक लघु नृत्य नाटिका प्रस्तुति का मंचन किया, जिसे उपस्थितजनों ने खूब सराहा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *