6 निर्दोष छात्रों की मौत की क्षतिपूर्ति होना असंभव:जोशी
बीती 11 अप्रैल को उन्हाणी के समीप घटित हुआ था स्कूल बस हादसा
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना| दादरी मार्ग पर उन्हाणी के समीप बीती 11 अप्रैल को घटित स्कूल बस सडक हादसे में मारे गए 6 निर्दोष विद्यार्थियों की क्षतिपूर्ति होना असंभव है। विद्यालय प्रबंधन ने जानकारी होते हुए घोर लापरवाही बरती जिसके चलते मासूम विद्यार्थियों को असमय काल का ग्रास बनना पडा। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.एलसी जोशी ने विद्यार्थियों की मौत पर शोक जताते हुए कहा कि सिस्टम में खामी की वजह से हादसा घटित हुआ। जिसके लिए बस चालक सहित स्कूल प्रबंधन पूरी तरह से जिम्मेवार है। उन्होंने कहा कि खेडी गांव के ग्रामीण युवक अनु ने बस चालक द्वारा नशा किए जाने की सूचना विद्यालय प्रबंधन को देने के बाद भी गौर नहीं किया गया। स्कूल के ऐसे लापरवाह कर्मचारियों तथा बस चालक के खिलाफ हत्या का मुकद्मा दर्ज किया जाना चाहिए। स्कूल बस हादसे में झाडली के दो सगे भाईयों समेत 4 तथा धनौंदा के 2 सहित 6 छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई थी। सरकार इन छात्रों को शहीद का दर्जा दे।