जनता की शिकायतों को गंभीरता से लेने व शीघ्र निराकरण के निर्देश: नगराधीश 

0

प्रशासन आमजन को राहत पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध : आशीष कुमार
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | प्रशासन द्वारा आयोजित समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याओं का प्रभावी समाधान कर उन्हें राहत पहुंचाई जा रही है। इस क्रम में लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित समाधान शिविर में नागरिकों ने बढ़-चढकऱ हिस्सा लिया और अपनी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं। समाधान शिविर में कुल 11 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनके समाधान के लिए नगराधीश अशीष कुमार ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। समाधान शिविर में नगराधीश आशीष कुमार ने जन शिकायतों को सुना और उनके त्वरित निवारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। शिविर में राजस्व, नगर निगम, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा एवं पेंशन से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई और कई मामलों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया।     

  उन्होंने सरकार द्वारा आयोजित इस समाधान शिविर की सराहना करते हुए इसे जनहित में एक सकारात्मक व कारगर कदम बताया। उन्होंने कहा कि इस पहल से आमजन को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ रहे हैं, जिससे समय और श्रम की बचत हो रही है। नगराधीश ने कहा कि प्रशासन आमजन को राहत पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है और समाधान शिविरों का उद्देश्य नागरिकों को उनकी समस्याओं से त्वरित राहत दिलाना है। उन्होंने आश्वस्त किया कि भविष्य में भी इस तरह के शिविर आयोजित किए जाएंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ मिल सके।      

 इस समाधान शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे और उन्होंने जनता की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया। शिविर में बड़ी संख्या में नागरिकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और प्रशासन की इस पहल की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *