राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के दौरान वॉलंटियर्स ने ली नकल न करने की शपथ-जिला एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक

परीक्षा में नकल न करने की शपथ लेते हुए एनएसएस के स्वयं सेवक-अशरफ मेवाती।
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कैराका में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित एकदिवसीय शिविर के दौरान स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य जयप्रकाश शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना शिवरों का उद्देश्य विद्यार्थियों का नैतिक,मानसिक,बौद्धिक ,शारीरिक एवं सामाजिक विकास करना है। शिविर के दौरान जिला राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम समन्वयक अशरफ मेवाती ने बताया कि प्रत्येक वर्ष हर विद्यालय की एनएसएस इकाई द्वारा तीन एक दिवसीय तथा एक सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का आयोजन किया जाता है। इन शिविरों के अलावा राष्ट्रीय पर्वों एवं विभिन्न महापुरुषों की जयन्तियों के अवसर पर भी राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों में भागीदारी की जाती है। इन शिविरों का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करना होता है ताकि वे सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेकर समाज में फैली हुई सामाजिक कुरीतियों तथा नशा,जुआ और सट्टा आदि बुराईयों से स्वयं बचकर इन कुरीतियों के प्रति समाज में लोगों को जागरुक कर सकें। उन्होंने इस दौरान सभी वॉलिंटियर्स को परीक्षा में नकल न करने की शपथ भी दिलाई। उन्होंने बताया कि बोर्ड की परीक्षाओं के तुरंत पश्चात जिला स्तरीय सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें जिले की विभिन्न एनएसएस यूनिट्स के 180 वालंटियर्स भाग लेंगे।