कनीना नपा चुनाव के दृष्टिगत प्रमुख पद के लिए महिलाएं उतरी चुनाव मैदान में

0

-दर्जनभर महिलाओं की ओर से जताई जा रही उम्मीद्वारी
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | राज्य चुनाव आयोग धनपत सिंह की ओर प्रदेश में लंबित चले आ रहे स्थानीय निकाय चुनाव की तिथि घोषित कर दी गई है। जिसके मुताबिक कनीना में आगामी 2 मार्च को नगरपालिका चुनाव के लिए सुबह 8 बजे से सांय छह बजे मतदान होगा। मंगलवार को घोषणा होने के बाद चुनावी बिसात बिछने लगी है। नपा चुनाव के लिए 11 फरवरी से नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ होगी जो 17 फरवरी तक चलेगी। 18 को जांच की जाएगी ओर 19 को नाम वापसी लिए जा सकेगें। 12 मार्च को मतगणना होगी।
नगरपालिका कनीना के चुनाव को लेकर प्रमुख पद, चेयरमैन के लिए महिला उम्मीद्वारों की ओर से तैयारियां शुरू कर दी हैं। बता दें कि कनीना में नपा प्रधान का पद सामान्य वर्ग की महिला के लिए आरक्षित किया गया है। जिसके दृष्टिगत कनीना के चंहुमुखी विकास को लेकर एजेंडा तैयार किया जा रहा है। चेयरमैन पद की दौड में शामिल महिला प्रत्याशियों की ओर से जगह-जगह होर्डिंग बोर्ड भी लगा दिए गए हैं। बीती 26 दिसंबर को डीएमसी कार्यालय रेवाडी में कनाना नपा के 14 वार्डों के आरक्षण का कार्य पूरा किया जबकि निदेशक शहरी स्थानीय निकाय कार्यालय चंडीगढ में चेयरमैन पद के आरक्षण का डा किया गया था। चेयरमैन पद की दौड में सरिता जसवंत सिंह, पूर्व नगर पार्षद अरूणा कौशिक, सुमन चैधरी, सविता देवी, रिंपी यादव सहित दर्जनभर महिला उम्मीद्वार शामिल हैं। इसके अलावा वार्ड नम्बर एक को बीसी-बी व वार्ड 4 को बीसी-ए वर्ग की महिला के लिए आरक्षित किया गया है। इसी प्रकार वार्ड 6 को एससी सामान्य व 8 को एससी महिला के लिए आरक्षित किया गया है। वार्ड 7 व 12 को सामान्य वर्ग की महिला के लिए रिर्जव किया गया है। वार्ड 2, 3 5, 9, 10, 11, 13, 14 को अनारक्षित घोषित किया है। इन वार्डों में संभावित प्रत्याशी अपनी तैयारी कर रहे हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *