एसडीजेएम कनीना कोर्ट में आयोजित की गई राष्ट्रीय लोक आदलत में
265 केसों का निपटान करने सहित 30 लाख की की गई रिकवरी
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना । शनिवार 14 दिसंबर को एसडीजेएम कोर्ट कनीना में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें एसडीजेएम प्रवीन कुमार ने अधिवक्ता एवं वाद सम्ंबधी पक्षकारों की आपसी सहमति से केसों की सुनवाई कर निपटान किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न प्रकार के 265 का निपटारा किया गया। एसडीजेएम प्रवीन कुमार ने कहा कि आमजन छोटी-छोटी बातों को लेकर बडा विवाद न बनाएं। कोर्ट में जाने की प्रवृति को त्याग कर आमजन भाईचारा खराब न करें। बार एसोसिएशन कनीना के पूर्व अध्यक्ष ओपी यादव रामबास ने बताया कि लोक अदालत में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देशन में कोर्ट में लंबित वाद आपसी समझौते से आसानी से निपटा सकते हैं। ऐसा करने से आपसी दूरियां नजदीकियों में बदल जाती हैं। इससे समय तथा पपैसे की बचत होती है। उन्होंने बताया कि लोक अदालत में एनआई एक्ट के 8, सिविल के 7, एगजीक्यूशन का 1, एमवी एक्ट के 34, यूसीआर 209 सहित अन्य सहित कुल 265 केसों का निपटान किया गया तथा 2996900 रूपये की रिकवरी की गई। इस अवसर पर कोर्ट के प्रवाचक पवन कुमार, नाजिर दिनेश कुमार, अधिवक्ता अनिल शर्मा, संदीप सिंह, दिनेश कुमार, सतीश कुमार, दलीप सिंह,रमेश कुमार उपस्थित थे।