रामबास में कन्या के जन्म पर किया कुआंपूजन समारोह का आयोजन
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना। लडकियां किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है। उन्हें उचित प्लेटफाॅर्म उपलब्ध कराया जाए तो वे स्वयं मुकाम हासिल कर लेती हैं। ये विचार सतीश नम्बरदार ने गांव रामबास में नवजात कन्या के जन्मोत्सव पर शनिवार को आयोजित कुआंपूजन समारोह में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि उनके परिवार में वर्षों बाद लडकी गरिमा ने लक्ष्मी के रूप में जन्म लिया है। इस खुशी में उन्होंने डीजे की धुन पर कुआंपूजन किया वहीं प्रीतीभोज का भी आयोजन किया। जिसमें ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर विशाखा देवी, संदीप सिंह, रमेश देवी, सतीश कुमार सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।