खेडी के बाबा भोलागिरी मंदिर में छबील लगाकर यात्रियों को पिलाया शरबत

Oplus_131072
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | ज्येष्ठ माह की तपती गर्मी में सूखे हलक को गीला करने के लिए रविवार को बाबा भोलागिरी मंदिर आश्रम खेडी में छबील लगाकर यात्रयों को ठंडा-मीठा जल पिलाया गया। मंदिर कमेटी के प्रधान कप्तान औमपाल सिंह ने बताया कि कनीना-दादरी सडक मार्ग स्थित गांव खेडी के बाबा भोलागिरी मंदिर में रविवार सुबह छबील लगाई गई। जिसमें यात्रियों को शरबत पिलाया गया। उन्होंने कहा कि 47 डिग्री सेल्सियस तापमान में घर से बाहर निकलना खतरे से खाली नहीं है। सडक से गुजरने वाले वाहनों को रूकवाकर चालक-परिचालक तथा यात्रियों को शरबत पिलाया गया। इस कार्य में मंदिर कमेटी सद्स्यों तथा ग्रामीणों का सहयोग रहा। मंदिर कमेटी के प्रधान ने बताया कि निर्जला एकादशी के दिन भी उनकी ओर से छबील आयोजित की जाएगी। ज्येष्ठ माह में पानी पिलाने का सबसे बडा धर्म माना गया है।