पुनहाना विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्यायों के समाधान के लिए हमेशा आगे रहूंगा। यादराम गर्ग मेवाती 

0

जनता के विश्वास और भरोसे को कभी टूटने नहीं दूंगा
क्षेत्र की जनता के सुख-दुख में हमेशा शामिल रहा हूं और आगे भी रहूंगा 
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का समाधान कराना ही उनकी पहली प्राथमिकता है, वह हमेशा लोगों के सुख-दुख में शामिल रहे हैं और आगे भी क्षेत्र के लोगों के सुख-दुख में शामिल रहेंगे। उक्त बातें पिनगवां कस्बे के वरिष्ठ समाज सेवी लाला यादराम गर्ग मेवाती ने पिनगवां स्थित फार्म हाउस पर युवा कार्यकर्ताओं की बैठक लेते हुए पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। इस दौरान क्षेत्र के युवाओं ने उनके फार्म हाउस पर आकर उन्हें क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया, इस दौरान उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को फोन कर जल्द से जल्द उनके समाधान के लिए बात की। इस दौरान लाला यादराम गर्ग मेवाती ने कई समस्याओं को मौके पर ही सुलझाया। जिससे क्षेत्र के युवाओं ने लाला यादराम गर्ग मेवाती का कोटि-कोटि आभार जताया और कहा कि लाला यादराम गर्ग निस्वार्थ भाव से पहले भी जनता की सेवा की है और आज भी जनता की सेवा कर रहे हैं। इस दौरान लाला यादराम गर्ग ने युवाओं के साथ बैठक करते हुए कहा कि उनके घर के दरवाजे पुनहाना विधानसभा क्षेत्र की जनता के लिए हमेशा खुले हुए हैं। 24 घंटे जनता की समस्याओं के समाधान के लिए वो तत्पर हैं। उन्होंने हमेशा जनता के बीच में रहकर जनता की सेवा की है और आगे भी जनता की सेवा करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि उन्होंने हमेशा निस्वार्थ भाव से जनता के कार्यों को करा कर जनता की समस्याओं का समाधान कराया है। जिससे आज भी क्षेत्र में लोग उन्हें एक ईमानदार और छत्तीस बिरादरी का भाईचारा कायम रखने वाला एक सामाजिक व्यक्ति मानते हैं। उन्होंने कहा कि ना वो नेता है और ना वो चौधरी हैं। उन्होंने हमेशा भाई- बेटा बनकर क्षेत्र के लोगों की सेवा की है और हमेशा करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए चाहे वह बिजली, पानी या रास्तों के निर्माण की बात हो उन्होंने हमेशा क्षेत्र के लोगों की भलाई के लिए काम किया है और आगे भी करते रहेंगे। लाला यादराम ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ एक बैठक कर जल्द पुनहाना विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया जाएगा। जिससे पुनहाना विधानसभा क्षेत्र विकास के मामले में आगे बढ़ सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश का सबसे पिछड़ा विधानसभा क्षेत्र पुनहाना है और इस विधानसभा क्षेत्र को सबसे ज्यादा विकसित विधानसभा क्षेत्र बनाना ही उनका लक्ष्य है। इस दौरान अजरूद्दीन, डाक्टर बाबु, सलमान,फकरू सहित काफी संख्या में युवा मोजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *