ककराला के एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में हुआ सम्मान समारोह का आयोजन

Oplus_0
City24news@सुनील दीक्षित
कनीना | एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककराला में सोमवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 12वीं के पासआउट विद्यार्थियों को एनएसएस के मेरिट प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। एनएसएस अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि इन विद्यार्थियों ने एनएसएस के स्वयं सेवक के रूप में दो वर्ष तक समाज में पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता,शिक्षा को बढावा देने तथा नशे के खिलाफ जागरूक्ता लाने का कार्य किया था। विद्यालय के चेयरमैन जगदेव यादव ने सभी स्वयं सेवक विद्यार्थियों को सतत मेहनत के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आपाधापी के इस युग में परोपकार से बढकर कोई सेवा नहीं है। एनएसएस के विद्यार्थियों ने न केवल सार्वजनिक स्थलों पर सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया बल्कि नशा उन्मूलन व बेटी बचाओ-बेटी पढाओ थीम पर भी सकारात्मक रूप से कार्य किया। इस अवसर पर पूर्ण सिंह,नरेंद्र यादव, सीईओ आरएस यादव, सुरेंद्र कुमार,संदीप कुमार उपस्थित थे।