हिंदू विद्या निकेतन विद्यालय के 10वीं कक्षा के CBSE बोर्ड परीक्षा परिणाम में जिले में टॉपर रहा।

0

City24news/अनिल मोहनियां
नूंह | हिंदू विद्या निकेतन विद्यालय के विद्यार्थियों ने सीबीएसई द्वारा आयोजित दसवीं की बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। हिन्दू विद्या निकेतन विद्यालय वर्ष 2021 से सीबीएसई से मान्यता प्राप्त कर नूहं जिले में छात्रों को उच्च एवं बेहतर शिक्षा देने का निरंतर प्रयास करता रहा है | इसी के परिणामस्वरुप सीबीएसई बोर्ड के कक्षा दसवीं के परीक्षा परिणाम में विद्यालय के छात्र भैया वत्सल जैन ने 97.4% अंकों के साथ नूंह जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया | कक्षा 10वीं की परीक्षा में कुल 41 विद्यार्थी शामिल हुए, जिनमें से 8 बच्चे मेरिट में स्थान बनाते हुए, कुल 22 छात्र भैया-बहनों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की। जिनमें वत्सल जैन 97.4% अंकों के साथ प्रथम स्थान, खुशी 90% अंकों के साथ द्वितीय स्थान व माही गुप्ता 87% अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहे। इनके अलावा पूजा 84.6%,लुबना 84.6%, प्रिंस 80.6%, अशोक 80.4%, देवराज 80.4% ने मैरिट में स्थान बनाकर शानदार प्रदर्शन किया | प्रत्येक वर्ष विद्यालय सी बीएसई के बोर्ड परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहा है।  परीक्षा परिणाम को देखकर सभी छात्र व अभिभावक खुश दिखाई दिए | विद्यालय की प्रबंध समिति के संजय कुमार गुप्ता (अध्यक्ष) व पंकज सिंगला (प्रबंधक) ने सभी छात्रों व अभिभावकों को उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए बधाई दी | विद्यालय के प्राचार्य पृथ्वीराज कौशल व दसवीं कक्षा में अध्यापन करने वाले आचार्य/दीदी गीता, कंचन, जयपाल सिंह,हरीश कुमार ने सभी विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए हार्दिक बधाई देते हुए छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *