पीएचसी भोजावास में मनाया गया उच्च रक्तचाप दिवस
City24news@सुनील दीक्षित
कनीना | पीएचसी भोजावास में शुक्रवार को विश्व उच्च रक्तचाप दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें चिकित्सकों ने ग्रामीणों को उच्च रक्तचाप के लक्षण व बचाव के उपाय बताए। डॉ दीपांशु ने बताया कि उच्च रक्तचाप बिमारी का दूसरा स्वरूप है। उच्च रक्तचाप से बचने के लिए उन्होंने नमक तथा चीनी का सेवन कम से कम करने की सलाह दी। डिप्रेशन से बीपी तथा चिडचिडापन की समस्या उत्पन्न होती है। उन्होंने संतुलित आहार तथा संतुलित व्यवहार करने की सलाह दी है। इस मौके पर एचआई राजकुमार, प्रेमलता, पूनम,मुकेश बाई, पुष्पा, रामबीर, सोनू, उमेद,सपना उपस्थित थे।