मेवात में यात्री रेल मंज़ूर करने के लिये भाजपा का तहेदिल से शुक्रिया और आभार: चौo ज़ाकिर हुसैन 

0

-मेवात में यात्री रेल को मंजूरी मिलने लोगों ने मिठाईयाँ बाँट कर ख़ुशियाँ मनाईं
-कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेता चौधरी ज़ाकिर हुसैन के निवास पहुंचकर मिठाइयाँ बाँटी व भाजपा का आभार जताया

City24news/अनिल मोहनिया 
नूंह | बुधवार को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक चौधरी ज़ाकिर हुसैन ने मेवात क्षेत्र (दिल्ली-सोहना-नूंह-फ़िरोज़पुर झिरका-अलवर) को रेलवे परियोजना में शामिल करके 2500 करोड़ रुपये मंज़ूर करने के लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, केन्द्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव, केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल, केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव, यशस्वी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, केन्द्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह का मेवात क्षेत्र की 36 बिरादरी की तरफ से और अपनी तरफ से तहेदिल से शुक्रिया व आभार जताया। 

मेवात वासियों को वर्षों पुरानी इस बड़ी मांग को मंजूर होने से पूरे मेवात क्षेत्र में खुशी का माहौल है। बुधवार को कार्यकर्ताओं ने भाजपा के दिग्गज नेता चौधरी ज़ाकिर हुसैन के निवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की तथा उन्हें मिठाईयाँ खिलाकर व भाजपा जिंदाबाद के जोरदार नारे लगाकर भाजपा सरकार का धन्यवाद किया है। पूरे मेवात क्षेत्र में मिठाईयाँ बाँटकर खुशी का ईजहार देखने को मिला।  

   ज़ाकिर हुसैन ने कहा कि उनके वालिद मरहूम चौधरी तय्यब हुसैन साहब ने गुड़गाँव से 1971 में सांसद बनने पर मेवात क्षेत्र में रेलवे लाईन की माँग उठाई थी और केंद्र सरकार ने 1971 में रेलवे लाइन का सर्वे कराया था। 

अब भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने मेवात क्षेत्र के लोगों की दशकों पुरानी बड़ी मांग को मंजूर कर लिया है। ये मेवात क्षेत्र के लोगों के लिए बहुत बड़ी सौगात है। आज पूरे मेवात क्षेत्र में खुशी का माहौल है। जगह-जगह मेवात के लोग मिठाईयाँ बाँटकर खुशियाँ मना रहे हैं। 

ज़ाकिर हुसैन ने कहा कि जब उन्होंने 2019 में भाजपा सरकार से प्रेरित होकर विधायक पद से इस्तीफा देकर तत्कालीन मुख्यमंत्री व देश के ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ज्वाॅईन की थी। उन्होंने तब ही कहा था कि आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी विकास व रोजगार के मामले मेवात क्षेत्र को बहुत बड़ी-बड़ी सौगातें देने का काम करेगी, जिससे मेवात क्षेत्र की काया पलट होने जा रही है, जिसका जीता जागता उदाहरण यात्री रेलवे लाईन की मंजूरी, केएमपी एक्सप्रेस वे का शुभारंभ, दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे का निर्माण, मेवात फीडर केनाल को मंजूरी, रेनीवेल परियोजनाएँ, सिंचाई के लिए नहरी पानी की व्यवस्था, सरकारी नौकरियों में मेवात क्षेत्र के बच्चों को बिना खर्ची व बिना पर्ची के लगातार नौकरियाँ, अरावली पहाड़ में एशिया की सबसे बड़ी सेंचुरी पार्क की मंजूरी, यूनानी मेडिकल काॅलेज की स्थापना, होडल से तावड़ू वाया नूँह सड़क को फोरलेन की मंजूरी, नूँह से अलवर तक सड़क को फोरलेन की मंजूरी आदि। 

उन्होंने कहा कि मेवात के विकास में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पहिए लगाए थे, जिसे आज उनके मार्गदर्शन में प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शानदार तरीके से रफ्तार दे रहे हैं। 

हुसैन ने कहा कि अब वो दिन दूर नहीं जब मेवात क्षेत्र में यात्री रेल की सीटी बजेगी और मेवात क्षेत्र भाजपा के राज में देश में उन्नति व रोज़गार में अव्वल होगा ।

    उन्होंने सभी मेवातवासियों को मुबारक़बाद दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *