स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव होंगी गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि- उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा 

0

– परेड ग्राउंड, पुलिस लाइन में भव्य रूप से मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस समारोह 
– नूंह शहर से समारोह स्थल तक आने-जाने के लिए किया प्रशासन ने किया बसों का प्रबंध
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने बताया कि जिला नूंह में रविवार 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन धूमधाम से किया जाएगा। स्थानीय पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव मुख्य अतिथि रहेंगी। गणतंत्र दिवस समारोह को भव्य रूप से मनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रकार की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। जिला प्रशासन की ओर से स्थानीय नागरिकों को गणतंत्र दिवस समारोह स्थल तक आने-जाने के लिए रोडवेज की बसों की व्यवस्था की है। इनमें से तीन बसें सुबह 9 बजे से स्थानीय अडबर चौक बाईपास व तीन बसें यासीन मेव डिग्री कॉलेज के सामने से लोगों के लिए उपलब्ध रहेंगी। इन बसों में बैठकर स्थानीयवासी गणतंत्र दिवस समारोह में पहुंच सकते हैं। समारोह की समाप्ति के बाद यह बसें दोपहर बाद पुलिस लाइन से 

अडबर चौक बाईपास व यासीन मेव में डिग्री कॉलेज तक पहुंचेगी। इसलिए जिला के लोग इन बसों के माध्यम से समारोह स्थल तक अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम का लुत्फ उठाएं। 

 उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने बताया कि सबसे पहले मुख्य अतिथि आरती सिंह राव शहीद स्मारक पर माल्यार्पण कर शहीदों को याद करेंगी। इसके बाद पुलिस लाइन में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह स्थल पर जाकर देश की आन, बान और शान का प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगी व जिलावासियों के नाम अपना शुभ संदेश देंगी। राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद मुख्य अतिथि भव्य मार्च पास्ट की सलामी लेंगी। मार्च पास्ट में हरियाणा पुलिस पुरुष तथा महिला पुलिस बल, होम गार्ड, स्कूली बच्चों की एनसीसी विंग की टुकड़ियां भाग लेंगी। इसके बाद स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया जाएगा। गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएंगी, जिसमें पीटी शो, डंबल व लेजियम व सामूहिक नृत्य की प्रस्तुतियां शामिल होंगी। 

 उन्होंने बताया कि पी.टी. प्रदर्शन व डंबल-लेजियम में विभिन्न स्कूलों के करीब 1700 बच्चे भाग लेंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों में हिन्दू विद्या निकेतन स्कूल के बच्चे सूर्य नमस्कार, राजकीय कन्या वरि. मा. विद्यालय उजीना के बच्चे धूम मची हरियाणा की..गीत पर समूह नृत्य, कंट्री ग्रामर स्कूल के बच्चे जय जय हरियाणा..गीत पर हरियाणवी समूह नृत्य, डीएवी पब्लिक स्कूल के बच्चे योगा के साथ समूह नृत्य, जवाहर नवोदय विद्यालय, बाई के बच्चे गरबा, पीएमश्री राजकीय वरि. माध्यमिक विद्यालय पुन्हाना के बच्चे कव्वाली, राजकीय कन्या वरि. माध्यमिक स्कूल के बच्चे विजय भव: गीत पर नृत्य, हिन्दू विद्या निकेतन स्कूल के बच्चे शिव प्रस्तुति, राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल नूंह के बच्चे पधारो म्हारै देश.. गीत पर राजस्थानी नृत्य तथा मदर प्राइड स्कूल के बच्चे रामजी बता कब बरसैगा.. गीत पर नृत्य की प्रस्तुतियां देंगे।

उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह मैं मुख्य अतिथि द्वारा जिला प्रशासन के उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा व विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले स्कूलों को सम्मानित किया जाएगा तथा परेड में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टुकड़ियों को भी सम्मानित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *