हरियाणा सरकार द्वारा सभी 24 फसलों पर MSP की गारंटी देने का निर्णय: विपुल गोयल

0

कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने किसान दिवस कार्यक्रम में की शिरकत
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। सोमवार को कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने किसान दिवस के मौके पर धानुका एग्रीटेक अनुसंधान एवं प्रौद्योगिकी केंद्र, पलवल द्वारा आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में उन्होंने किसानों को शुभकामनाएं दीं और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री तथा किसानों के मसीहा, चौधरी चरण सिंह जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

किसानों के लिए ऐतिहासिक घोषणा

कार्यक्रम में विपुल गोयल ने हरियाणा सरकार की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि का उल्लेख करते हुए कहा,
“मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी के नेतृत्व में हरियाणा एक ऐसा राज्य बन चुका है, जो अब सभी 24 फसलों पर MSP (न्यूनतम समर्थन मूल्य) की गारंटी देता है। यह कदम न केवल किसानों के आर्थिक सशक्तिकरण का प्रतीक है, बल्कि उनके भविष्य को सुरक्षित करने का भी एक ऐतिहासिक प्रयास है।”

चौधरी चरण सिंह जी को दी श्रद्धांजलि

विपुल गोयल ने चौधरी चरण सिंह जी के योगदान को याद करते हुए कहा,
“चौधरी चरण सिंह जी का जीवन किसानों की सेवा और उनकी स्थिति सुधारने के लिए समर्पित था। उनकी जयंती को किसान दिवस के रूप में मनाना उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।”

कृषि में आधुनिकता और ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता

विपुल गोयल ने केंद्र सरकार की नीतियों की सराहना करते हुए कहा,
“आज किसान सिर्फ अन्नदाता नहीं, बल्कि ऊर्जा दाता भी बन रहे हैं। गन्ने, मक्के, चावल और अन्य फसलों से इथेनॉल बनाकर किसानों ने ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इसी मिट्टी की खासियत है कि इतनी बड़ी जनसंख्या वाला देश आज दक्षिण एशिया में सबसे मजबूत देश के रूप में उभर रहा है। इसमें हमारे कृषि क्षेत्र का अतुलनीय योगदान है।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का योगदान

विपुल गोयल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कृषि क्षेत्र के सुधारों को भी सराहा। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने एक नई सोच के साथ किसानों को सिर्फ अन्नदाता ही नहीं, बल्कि ऊर्जा दाता भी बनाने का मार्ग प्रशस्त किया है। गन्ने के जूस, मक्के और चावल से इथेनॉल तैयार हो रहा है, और पेट्रोल में 20 प्रतिशत इथेनॉल मिलाने की शुरुआत हो चुकी है। इससे भारत के किसान ऊर्जा क्षेत्र में भी आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर हो रहे हैं।”

विपुल गोयल ने यह भी कहा कि
“पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने साल 2001 में चौधरी चरण सिंह जी की जयंती को किसान दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया था। इस कदम के साथ उन्होंने किसानों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।”

साथ ही उन्होंने कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने चौधरी चरण सिंह जी को भारत रत्न से सम्मानित करने की अनुशंसा करके उन्हें सर्वोत्तम श्रद्धांजलि दी और पूरे देश का दिल जीता।”

कार्यक्रम के समापन पर विपुल गोयल ने “जय किसान, जय भारत” का नारा लगाते हुए किसानों के कल्याण के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *