हरियाणा बोर्ड का रिज़ल्ट हुआ घोषित,6169 परीक्षार्थी फेल
City24news@भावना कौशिश
हरियाणा। हरियाणा बोर्ड से 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए 30 अप्रैल का दिन खास रहा। । बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH) की ओर से 12वीं कक्षा का रिजल्ट 30 अप्रैल को जारी कर दिया गया है। इस वर्ष हरियाणा बोर्ड 12th बोर्ड एग्जाम में 2,21,000 स्टूडेंट्स ने भाग लिया था और परीक्षाओं का आयोजन 27 फरवरी से 2 अप्रैल तक किया गया था। इसके बाद 30 अप्रैल को रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। स्टूडेंट्स हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर अपने रिजल्ट की जांच कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र-छात्राओं को रोल नंबर एवं डेट ऑफ बर्थ दर्ज करना होगा। छात्रों को पास होने के लिए उनको सभी विषयों में अलग-अलग न्यूनतम 33 फीसदी अंक प्राप्त करना जरूरी है। हरियाणा बोर्ड रिजल्ट में महेंद्रगढ़ जिले का राज्यभर में सबसे बेहतर प्रदर्शन रहा है, वहीं नूंह जिले ने पुरे राज्य में सबसे खराब प्रदर्शन रहा है। इस वर्ष इंटरमीडिएट में 6169 परीक्षार्थी फेल हो गए हैं। इनमें से ऐसे छात्र जो एक या दो विषयों में फेल हो गए हैं उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है। वे बोर्ड की ओर से आयोजित होने वाले कम्पार्टमेंट एग्जाम में भाग ले सकते हैं और अपना साल बर्बाद होने से बचा सकते हैं। इस वर्ष ग्रामीण क्षेत्रों के 86.17 प्रतिशत छात्रों ने सफलता प्राप्त की है, वहीं शहरी क्षेत्रों के 83.53 फीसदी छात्रों ने सफलता प्राप्त की है। गांव क्षेत्र के स्टूडेंट्स ने शहरी छात्रों से बेहतर प्रदर्शन किया है। 85.31 प्रतिशत रेगुलर स्टूडेंट्स एवं प्राइवेट का 55.32 फीसदी रिजल्ट जारी किया गया है।