गुड़गांव पूरे देश के विकास की खिड़की है:जूही बब्बर

0

City24news@संजय राघव

सोहना | हरियाणा की गुरुग्राम लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी राज बब्बर की बेटीव फिल्म अभिनेत्री  जूही बब्बर ने राव इंद्रजीत सिंह के  राजबब्बर के बाहरी होने के ब्यान पर कहा कि वो बाहर जा कर लोगो से मिल रहे है इसलिए उन्हें बाहरी कहा जा रहा है जबकि उनकी सुरुआत अम्बाला के रिफ्यूजी कैम्प से हुई थी आज उन्हें इस हरियाणा की सेवा का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि गुड़गांव पूरे देश के विकास की खिड़की है यह लगता है कि देश इस तरह का होना चाहिए। लेकिन यहां पर ना तो यूनिवर्सिटी है बस स्टैंड टूटा हुआहै , रेलवे स्टेशन का बुरा हाल है ,रोड  नही  सेफ्टी नही ऐसा लग रहा है कि गुड़गांव से किसी ने 20 25 साल तक बदल लियाहै। उन्होंने कहा कि उनका मुकाबला किसी पार्टी से नहीं बल्कि विकास से है मुकाबला लोगों की सोच से है जो 20 साल से विकास की बाट जोह रहे है। आज चुनाव के दौरान सांसद कहते हैं कि अस्पताल बनाया जाएगा, रोड बनाया जाएंगा क्या वह राज बब्बर के आने का इंतजार कर रहे थे। फिल्म अभिनेत्री जूही बब्बर सोहना में कांग्रेस नेता डॉक्टर समसुद्दीन के कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की बैठक में मौजूद थी

 उन्होंने भरोसा दिलाया कि चुनाव जीतने के बाद पिता संसदीय क्षेत्र को नहीं भूलेंगे. जूही बब्बर ने कहा, ‘गुरुग्राम में रहकर पिता जनता की सेवा करेंगे.’ उन्होंने माना कि गुरुग्राम के मुद्दे अन्य संसदीय क्षेत्र से अलग हैं. ऐसे में गुरुग्राम पर ज्यादा ध्यान दिये जाने की जरूरत है। आज वक्त की जरूरत थी इसलिए राज बब्बर जी को उत्तर प्रदेश से गुड़गांव लाया गया है। जूही बब्बर ने स्वाति मालीवाल व नैना चौटाला के साथ हुई मारपीट को लेकर कहा कि किसी भी महिला के साथ अगर गलत होता है तो आवाज जरूर उठानी चाहिए। गलत जो है वह गलत ही हैव कोई भी महिला हूं मैं उनके साथ खड़ी हु। और मैं चाहूंगी कि पार्टी के जो वरिष्ठ नेता है वो उसमें सही कदम उठाए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *