समाधान सभाओं में सुनी गई आमजन की शिकायतें
एसडीएम विशाल की अध्यक्षता में समाधान सभा आयोजित।
City24news/अनिल मोहनीया
नूंह| राज्य सरकार के दिशा निर्देशानुसार आज नूंह जिला मुख्यालय सहित जिला के अंतर्गत आने वाले उपमंडल फिरोजपुर झिरका व पुन्हाना में समाधान सभाओं का आयोजन किया गया। समाधान शिविर में आए हुए नागरिकों की मौके पर ही समस्याओं के निवारण की प्रक्रिया आरंभ की गई। एसडीएम नूंह विशाल ने कहा कि लघु सचिवालय में प्रत्येक कार्य दिवस में प्रात: 9 से 11 बजे तक समाधान शिविर लगाया जाएगा। जिसमें विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याओं का समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एसडीएम कार्यालय से संबंधित, पुलिस विभाग से संबंधित, प्रोपर्टी आईडी से सम्बन्धित, पैंशन से सम्बन्धित, फैमिली आईडी से संबंधित समस्याओं का निवारण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहले दिन नूंह जिला मुख्यालय में 8, फिरोजपुर-झिरका में 3 तथा उपमंडल पुन्हाना में 3 शिकायतें प्राप्त हुई है। एसडीएम विशाल ने कहा कि नागरिकों को सरकार द्वारा लागू की गई जन कल्याणकारी योजनाओं तथा विभिन्न सेवाओं का लाभ देना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। इस मौके पर डीएसपी व सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।