‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ एक्टर का निधन

0

City24news@दीपिका

मुंबई।  ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ में केवन लैनिस्टर की भूमिका निभाने के लिए लोकप्रिय ब्रिटिश अभिनेता इयान गेल्डर का निधन हो गया है। वो लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे। बताया जा रहा है कि वो कैंसर से पीड़ित थे और पित्त नली के कैंसर की जटिलताओं के चलते उनकी मौत हो गई। 74 वर्ष की उम्र में इयान ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। गेल्डर के पार्टनर बेन डेनियल्स ने मंगलवार को एक इंस्टाग्राम पोस्ट में उनकी मृत्यु की पुष्टि की। डेनियल्स ने लिखा, ‘बड़े दुख और लाखों टुकड़ों में बंटे भारी दिल के साथ मैं अपने प्यारे पति और जीवनसाथी इयान गेल्डर के निधन की घोषणा करने के लिए यह पोस्ट छोड़ रहा हूं।’ एक्टर की पार्टनर ने लिखा, ‘इयान को दिसंबर में पित्त नली के कैंसर का पता चला था और कल 13.07 बजे उनका निधन हो गया। मैंने उसकी देखभाल करने के लिए सभी काम रोक दिए थे लेकिन हममें से किसी को भी अंदाजा नहीं था कि यह सब इतनी जल्दी हो जाएगा। वह मेरी पूरी ताकत थे और हम 30 से अधिक वर्षों से साथी रहे हैं। अगर हम साथ नहीं होते तो हम हर रोज एक-दूसरे से बात करते। वह सबसे दयालु, सबसे उदार, उत्साही और प्यार करने वाले इंसान थे।’ पोस्ट की गई तस्वीर के बारे में जिक्र करते उन्होंने आगे कहा, ‘यह तस्वीर क्रिसमस के समय ली गई थी जब मैं उसे अस्पताल से बाहर लाई थी और भले ही वह तीन सप्ताह सबसे खराब दौर से गुजरा हो, फिर भी आप ऐसा कर सकते हैं। उसकी खुशी और प्यार को चमकते हुए देखें। आराम करो मेरे प्यारे चियानी।’ साथी कलाकारों और उद्योग जगत के साथियों की ओर से श्रद्धांजलियां आना शुरू हो गईं और संवेदनाएं व्यक्त की गईं। कई ने गेल्डर की यादें साझा कीं। मैट लैंटर ने डेनियल्स के लिए दुआएं कीं, जबकि रिचर्ड ई ग्रांट ने गेल्डर के जाने को नुकसान बताया। लैन गेल्डर की प्रतिभा और गर्मजोशी ने उन्हें दुनिया भर के दर्शकों का प्रिय बना दिया, विशेष रूप से ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ में केवन लैनिस्टर के उनके किरदार के लिए उन्होंने खूब तारीफें बटोरीं। उन्होंने कई टीवी सीरीज में भी काम किया था, जिनमें ‘डॉक्टर हूं’, ‘स्नैच’, ‘फिफ्टीन-लव’, ‘कैजुअल्टी’, ‘एडवर्ड द किंग’, ‘आई थॉट यू गॉन’ और ‘हिज डार्क मटेरियल’ समेत कई दूसरे प्रोजेक्ट्स शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed